
National President of CAT plant plants
सतना. कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम महेश्वरी के शहर आगमन पर टीम कैट चैप्टर ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया। इसके बाद टीम के साथ सीएमए स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल परिसर में बादाम, अशोक, गुलमोहर, कदम के सुंदर व छायादार ग्यारह पौधे रोपे गए। कै ट बोर्ड से कमलेश पटेल, सीएमए शो के अध्यक्ष फेरुमल तौलवानी, महामंत्री संदीप जैन, प्राचार्य पुष्पराज सिंह, कैट जिलाध्यक्ष अशोक दौलतानी ने भी पौधे रोपे। इस बीच मुख्य अतिथि बीसी भरतिया ने कहा कि पौधे हमारा जीवन हैं आओ इसे बचाएं। मौके पर पवन मालिक, संदीप, राजीव, जितेंद्र, सुशील, नरेंद्र चंद, मोहित, चन्द्रशेखर, केशव, मनोहर, संतोष, आशीष, जे पी, राजेश, गोविंद, दीपक, अविश, बलविंदर, राजेश, नरेंद्र गुप्ता, अशोक मौजूद रहे।इस बीच मुख्य अतिथि बीसी भरतिया ने कहा कि पौधे हमारा जीवन हैं आओ इसे बचाएं। मौके पर पवन मालिक, संदीप, राजीव, जितेंद्र, सुशील, नरेंद्र चंद, मोहित, चन्द्रशेखर, केशव, मनोहर, संतोष, आशीष, जे पी, राजेश, गोविंद, दीपक, अविश, बलविंदर, राजेश, नरेंद्र गुप्ता, अशोक मौजूद रहे।
Published on:
16 Jul 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
