13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाईओवर जोन में समय पर काम नहीं तो ठेकेदार जाएगा जेल, जल्द कब्जा हटाने को कहा

विकास और विस्तार की स्थितियों का अवलोकन: कलेक्टर को गुमराह करने की कोशिश भी रही जारी

5 min read
Google source verification
new Collector inspection of satna Flyover zone

new Collector inspection of satna Flyover zone

सतना। मुझे यह मत बताओ कि काम हो जाएगा, मुझे यह बताओ कि कब से क्या काम शुरू होगा और कब यह पूरा होगा। यह बात कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने सेमरिया चौक पर फ्लाइओवर के कामों का निरीक्षण करते वक्त कहीं। उनके सामने जब सर्विसलेन के ड्रेन की ऊंचाई का मामला आया तो उन्होंने ठेकेदार से कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका एक हफ्ते बाद रिव्यू किया जाएगा। इसलिए गंभीरता से काम में जुट जाएं। फ्लाइओवर मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि अगर ठेकेदार को जेल नहीं जाना होगा तो समय सीमा में उसे तय काम करने होंगे।

उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट सहित निगम के अमले को कब्जा हटाने के निर्देश दिए। कहा, पहले सरकारी निर्माण का अतिक्रमित हिस्सा गिराओ उसके बाद दुकानों के बढ़े हिस्से पर कार्रवाई करो। हाउसिंग बोर्ड के दुुकानदारों को चेताया कि आप लोग तय सीमा के अंदर हो जाएं। अन्यथा कार्रवाई की जद में आएंगे। इस दौरान ठेकेदार ज्यादातर समय कलेक्टर को गुमराह करने की कोशिश करता दिखा। सरकारी अमला भी चुप्पी साधे रहा। इसके पूर्व कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, ओवर ब्रिज, सर्किट हाउस चौक के विकास और विस्तार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

ये है मामला
निरीक्षण की शुरुआत कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक से की। यहां सबसे पहले चौराहे के आयकर भवन छोर को देखा। इसके कोने का हिस्सा तोड़कर यहां गोलाई देते हुए शीघ्रता से निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। पन्नानाका की दिशा में नए बने नाले और हाइवे के बीच के हिस्से को फिल करने कहा। हालांकि तत्कालीन निगमायुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच ने इस हिस्से को सीमेंट कांक्रींट से फिल करने निर्णय लिया था लेकिन निगम का तकनीकि अमला इस मामले में हाइवे में पेवर ब्लाक की सलाह देता नजर आया। मामले को कलेक्टर ने निगमायुक्त पर छोड़ा लेकिन कहा कि तत्काल प्रभाव से यहां काम शुरू करें। इसके बाद होटल भरहुत एंड में सड़क के ठीक किनारे लगे बिजली के पोल हटाने के निर्देश दिए। यहां एक वाहन पार्किंग एरिया डेवलप करने कहा। हाइवे की उत्तरी पटरी पर बस स्टॉप से लेकर केंद्रीय विद्यालय के आगे तक पेवर ब्लाक लगाकर इसे आकर्षक रूप देने के निर्देश दिए। कहा, यहां सभी स्थानों पर बड़े साइनेज बोर्ड लगाएं जिसमें चौराहे का उल्लेख सहित बस स्टाप, आटो पार्किंग आदि सभी अलग स्थल पर स्पष्ट दिखने वाले स्थलों पर लगाए जाएं। कहा सभी साइनेट स्मार्ट सिटी के रूप में लगें। यहा पूरा चौराहा मॉडल के रूप में नजर आना चाहिए।

हटवाओ बीच चौराहे के फ्लैक्स
कलेक्टर ने बीच चौराहे पर विधायक के फ्लैक्स लगे देखे और पूछा कि इसकी अनुमति है क्या? अनुमति नहीं होने की जानकारी मिलने पर कहा कि बिना अनुमति के शहर में शासकीय संपत्तियों पर अब फ्लैक्स, होर्डिंग नजर नहीं आने चाहिए। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को कहा कि सभी को हटवाएं साथ ही यह भी निर्देश दिए कि अब जो भी अनुमति वाली होर्डिंग होंगी उनमें निगम का अनुमति नंबर होना चाहिए। यह निगम की आय का बड़ा साधन है। बिना नंबर वाली होर्डिंग फ्लैक्स सभी हट जाने चाहिए। संपत्ति विरुपण का नियम सदैव लागू रहता है।

सर्किट हाउस चौक की लेफ्ट लेन क्लियर करो
सर्किट हाउस चौक के निरीक्षण में ब्रिज के फुटपाथ को जोडऩे वाली रेलिंग को बंद करने के निर्देश दिए। रामा रेजीडेंस छोर पर लेफ्ट लेन जोन के नाले को को दुरुस्त करते हुए यहां सीसी बनाने कहा। साथ ही होटल की पार्किंग का अतिक्रमण हटाकर इसे सही तरीके से तैयार करने कहा। ताकि यहां वाहनों को जाम में न फंसना पड़े। इसके लिये लेफ्ट जोन का हिस्सा पूरा खोद कर आगे तक सीसी कर हिस्सा चौड़ा करने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस चौराहे के दोनों और की पटवरी का हिस्सा और नाले को सही करने कहा।

बराबर करो पटरी
डोमिनोज के सामने सड़क की पटरी ऊंची होने पर इस जोन की पूरी पटरी को जेसीबी से सड़क के बराबर करने के निर्देश दिए। कहा इससे वाहनों को पार्किंग स्पेस मिलेगा। यह काम तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां बिजली के खंभे किनारे करने कहा। यहां भवनों द्वारा आगे बढ़ाए गए हिस्से को गिराने के निर्देश दिए। साथ ही फाइन डेन्टल केयर के सामने पटरी पर लगे लोहे की बीम निकालने के निर्देश दिए। इस काम की निगरानी सिटी मजिस्ट्रेट को करने कहा।

शाम को हटा मलबा
ओवरब्रिज के निरीक्षण में पाया कि जिन स्थलों पर काम हो चुका है अथवा जहां काम चल रहा है वहां फुटपाथ तोडऩे का मलबा पड़ा हुआ है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है। इस पर सेतु निर्माण विभाग की एसडीओ को निर्देश दिए की शाम तक यह सब साफ हो जाना चाहिए। नसीहत का असर यह हुआ कि शाम तक यह मलबा हटा भी दिया गया। सिविल लाइन में बस स्टाप पर नाई की दुकान और उसके बगल में लगे ठेले देख कलेक्टर नाराज हुए। कहा कि बस स्टाप तत्काल खाली कराया जाए। साथ ही यहां जो भी अतिक्रमण है उन्हें भी हटाएं।

तीन तक काम हो जाए
सेमरिया चौक से सिंधु स्कूल वाले बन चुके ड्रेन की असमान ऊंचाई पर कलेक्टर ने कहा कि इसे काटकर बराबर करें। ठेकेदार ने कहा कि यह हो जाएगा। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि हो जाएगा नहीं काम कब से शुरू करोगे। जिस पर ठेकेदार ने कहा आज रात से शुरू कर देंगे। इसके बाद कलेक्टर ने कहा कि ३ तारीख तक यह काम पूरा हो जाना चाहिए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और ननि के अतिक्रमण दस्ते को स्पेस क्लियर करने के निर्देश दिए और कहा कि अगले हफ्ते इन निर्देशों के पालना की स्थिति देखी जाएगी। सिविल लाइन में बस स्टाप के पास चश्मे सहित अन्य फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के निर्देश दिए। कहा कि ये स्थल महिलाओं के छींटाकशी के स्थल बनते हैं। इस मौके पर एसडीएम रघुराजनगर पीएस त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा, एसडीओ सेतु निर्माण देवयानी सिंह, अधीक्षण यंत्री बिजली कंपनी, निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हाउसिंग बोर्ड: दुकानदार कब्जा नहीं छोड़ते तो गिराना शुरू करो
फ्लाइओवर जोन का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने ठेकेदार से कहा कि जिन स्थानों पर आपको अभी स्पेस मिल रहा है वहां ड्रेन का काम शुरू करें। सेमरिया चौक पर कॉफी हाउस के सामने लगे विद्युत पोल को तत्काल किनारे करने के निर्देश दिए। बॉटल नेक एरिया में भी काम करने कहा। इसके बाद सर्विस लेन के दक्षिणी हिस्से का निरीक्षण किया। यहां सरकारी पार्क की बाउण्ड्री तत्काल तोडऩे कहा। इसके आगे वे हाउसिंग बोर्ड की दुकानों पर पहुंचे। यहां उन्हें बताया गया कि दुकानदार तय शर्तों के विपरीत कारोबार कर रहे हैं। साथ ही इनके द्वारा आगे भी निर्माण कार्य कर लिया गया है। इससे काम करने का स्पेस नहीं मिल रहा है। इस पर बिजली कंपनी से कहा कि आप खंभे गाडऩा शुरू करें साथ ही निगम को कहा कि पहले सरकारी हिस्सा गिराओ। इसके बाद अगर दुकानदार अपना अवैध कब्जा नहीं छोड़ते हैं तो इन्हें गिराना शुरू करो। इस दौरान दुकानदारों से कहा कि आप स्वयं हट जाओ वरना आगे आपको दिक्कत होगी। चौराहे पर पूर्व में हटाए गए हिस्से की पटरी को सड़क के बराबर समतल करने के निर्देश दिए और ठेकेदार को यहां ड्रेन बनाने कहा। चौराहे के हिस्से का ड्रेन बाद में करने निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान ठेकेदार लगातार कलेक्टर को गुमराह करने की कोशिश करता रहा और अपनी कमी छिपाते हुए दूसरी ओर मामले डायवर्ट करता दिखा। बाद में शाम तक पार्क की दीवार निगम के दस्ते ने गिरा दी थी।