
new traffic rules in madhya pradesh online traffic challan payment
सतना/ शहर में वाहन चलाने वाले अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने की आदत डाल लें। क्योंकि उन पर अब चौराहों से ट्रैफिक नियमों के पालन की निगरानी तीसरी आंख के माध्यम से रखी जाएगी। अगर आप तेज गति से वाहन चलाएंगे या फिर चौराहे पर रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्रॉसिंग पार करेंगे तो इसकी फोटो सहित चालान आपके घर पर पहुंच जाएगा। यह कवायद एक माह में पूरी हो जाएगी। इसके लिए चौराहों पर पोल लगने शुरू हो गए हैं। इन्ही पर हाईस्पीड सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह पूरा काम स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस ( इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है।
ये है मामला
दरअसल, शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में शामिल यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए जल्द ही यहां आईटीएमएस (एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली) प्रारंभ होने जा रही है। इसके तहत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर हाईस्पीड एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से शहर के चौराहों का ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हर चौराहे का लाइव नजर आएगा।
फिर होगा डामरीकरण
आईटीएमएस का काम होने के बाद दोनों चौराहों को पहले समतल किया जाएगा। इसके बाद उच्च तापमान वाले डामर से ब्लैक टॉप किया जाएगा। यह डामर सीसी रोड पर भी अपनी अच्छी पकड़ बनाता है। कुल मिलाकर पूरे चौराहे को गड्ढे मुक्त किया जाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डामर का काम होने के बाद इस ब्लैक टॉप पर जेब्रा क्रासिंग सहित यातायात के अन्य संकेतक भी चौराहों पर लगेंगे। इसका पालन नहीं करने वालों पर कैमरे की मदद से सबूत सहित कार्रवाई की जाएगी।
पिलर लगने शुरू
शुरुआती दौर में चौराहों पर कैमरे लगाने का काम सर्किट हाउस चौक और सिविल लाइन चौक पर होगा। इसके लिए पिलर लगाए जा रहे हैं। दोनों चौराहों पर दो पिलर लग चुके हैं। अन्य दिशाओं में भी यह प्रक्रिया जारी है। पिलर पर रोड के ठीक ऊपर कैमरे लगाए जाएंगे।
Published on:
10 Oct 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
