
Nikshay Poshan Yojana: Financial irregularity case in satna hospital
सतना/ निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को दी जाने वाली राशि में की गई वित्तीय अनियमितता का मामला जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. एसपी शर्मा को भारी पड़ गया। संचालनालय की सख्ती के बाद सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार अवधिया ने जिला क्षय रोग अधिकारी को पद से हटा दिया है। सिविल अस्पताल मैहर के डॉ. अभयराज सिंह को जिला रोग नियंत्रण अधिकारी का प्रभार सौंपा है। उधर, एसटीएस और टीबी हेल्थ विजिटर द्वारा सीएमएचओ के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रशासकीय अधिकारी को स्पष्टीकरण भेजा गया।
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 5 अगस्त 2019 से निक्षय सॉफ्टवेयर में एक फीचर डीबीटी रिस्क असेस्मेंट शुरू किया गया था। इसकी सहायता से क्षय रोग पीडि़तों के बैंक एकाउंट में पोषण के लिए राशि जारी की जानी थी लेकिन नियमों को दरकिनार कर निक्षय पोषण योजना के नाम्र्स के विपरीत अधिक भुगतान किया गया। अनेक हितग्राहियों के बैंक एकाउंट में दूसरे हितग्राहियों को भुगतान कर दिया गया।
पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दी थी राशि
जिलेभर में 12 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक अनियमितता सामने आई थी। मैहर क्षेत्र के सीनियर ट्रीटमेंट सुपर वाइजर मोहम्मद जमालुद्दीन द्वारा अपनी पत्नी सबाना निलोफ र पति मोहम्मद जमालुददीन के खाता नंबर 9440101000144 में 1 लाख 49 हजार 500 रुपए की राशि डाली गई। जिसे पहले उचेहरा फिर मैहर का निवासी दिखाकर क्रमश: 63500 और 86000 रुपए निकाल लिए गए। इसी तरह से मतीन खान पिता मोइन खाना के खाता नंबर 9440101100141को उचेहरा मैहर का निवासी बताकर क्रमश: 21500 और 21500 रुपए निकालना पाया गया।
ऐसे हुआ था खुलासा
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अगस्त 19 से निक्षय साफ्टवेयर में एक फीचर डीबीटी रिस्क असेस्मेंट शुरू किया गया। उसकी सहायता से टीम द्वारा डीबीटी रिस्क असेसमेंट के विश्लेषण में पाया कि एक ही हितग्राही के बैंक खाते में निक्षय पोषण योजना के नियमों के विपरीत अधिक पेमेंट किया गया है। कई हितग्राहियों के बैंक खातों में अन्य हितग्राहियों को भुगतान करना पाया गया।
इनको संविदा समाप्ति का नोटिस
प्रशासकीय अधिकारी ने जिले के एसटीएस और टीबी हेल्थ विजिटर को संविदा मानव संसाधन मैन्युअल के वित्तीय अनियमितता में लिप्त होने के कारण संविदा सेवा तत्तकाल प्रभाव से समाप्त करने का नोटिस जारी किया था। सभी को सीएमएचओ के माध्यम से जवाब प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए थे।
Published on:
31 Dec 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
