
One thousand will be given every month from Ladli Bahna Yojana, apply
सीधी। मप्र सरकार की बहुप्रतीक्षित ladli bahana yojana-2023 के गाइडलाइन व आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई है। इसका लाभ केवल 2.50 लाख सालाना आय से कम वाले परिवार की महिला को मिलेगा। विवाहित महिला की आयु सीमा 23 से 60 वर्ष रखी गई है। एक दिन पहले भोपाल में सीएम शिवराज मंत्रिपरिषद की बैठक में महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव ने इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया। उसमें इसके नियम सामने आए। इस योजना में महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह मिलेंगे। सीधी जिले में करीब 3 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है। आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो रही है।
पंचायत व वार्ड कार्यालय में मिलेगा आवेदन
ladli bahana yojana-2023 पोर्टल पर अनंतिम सूची का प्रकाशन करने के साथ ही पंचायत अथवा वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा। आपत्ति निराकरण प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित एवं सीएम हेल्पलाइन 181 द्वारा आपत्ति स्वीकार करने का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र, नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियों के निराकरण के लिए समितियां कार्य करेंगी। अंतिम सूची का प्रकाशन भी पोर्टल एप के साथ ही ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शित किया जाएगा।
इस तरह करें ladli bahana yojana के आवेदन
योजना के लिए प्रपत्र पंचायत, वार्ड कार्यालय शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा। महिला का फोटो खींचने का कार्य और समग्र में आधार ई-केवाईसी की जाएगी। फॉर्म में उपलब्ध जानकारी स्थल पर पोर्टल, ऐप में डाटा एंट्री की जाएगी। आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के सफलतापूर्वक दर्ज होने पर आवेदक को पावती मिलेगी, जिस पर आवेदन क्रमांक भी दर्ज होगा। योजना में राशि का भुगतान जून माह से प्रारंभ होगा।
समग्र में Aadhaar e-KYC कराने का परामर्श
महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर से पहले कियोस्क जाकर समग्र में आधार ई-केवाईसी करवाने का परामर्श दिया है, जो निशुल्क रूप से होता है। महिला का यदि स्वयं के नाम से स्वतंत्र बैंक अकाउंट नहीं है, तो उसे बैंक जाकर खाता खुलवाना होगा और संबंधित बैंक के कियोस्क पर जाकर अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवाना होगा।
Anganwadi worker वार्ड में कर रहीं सर्वेक्षण
महिला बाल विकास विभाग की योजना होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की पात्र महिलाओं का सर्वेक्षण कर रही है और उनसे जरूरी दस्तावेज भी ले रही है। इस योजना की लांचिंग 5 मार्च को होगी। उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इधर, महिलाएं और उनका परिवार भी जरूरी दस्तावेज की तैयारी में जुट गया है।
Published on:
28 Feb 2023 02:59 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
