सतना

अस्पताल में टूटा रिकॉर्ड! एक दिन में 1618 मरीज पहुंचे

जिला अस्पताल की ओपीडी में 156 बीमार बच्चे इलाज कराने पहुंचे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव प्रजापति के अनुसार, वायरल डायरिया और वायरल बुखार से पीडि़त बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025
उपचार के लिए मारामारी: अस्पताल में टूटा ओपीडी का रिकॉर्ड! एक दिन में 1618 मरीज पहुंचे

होली की छुट्टियों के बाद सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी पर्ची काउंटर से लेकर दवा वितरण काउंटर तक जाम सा नजारा था। ओपीडी में 1618 मरीजों ने इलाज कराया, जो पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक था। भर्ती मरीजों की संख्या 222 तक पहुंच गई, जो इस सप्ताह का उच्चतम आंकड़ा है। इससे पहले 11 मार्च को ओपीडी में 1339 मरीज और 15 मार्च को 203 मरीज भर्ती किए गए थे।


एक दिन में 1618 मरीज पहुंचे

सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 156 बीमार बच्चे इलाज कराने पहुंचे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव प्रजापति के अनुसार, वायरल डायरिया और वायरल बुखार से पीडि़त बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। वहीं, मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 340 से अधिक मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडि़त पाए गए। बदलते मौसम और त्योहार के कारण लोगों की तबीयत खराब हुई, जिससे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। छुट्टियों के बाद आमतौर पर मरीजों की संख्या बढ़ती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा उम्मीद से अधिक था।


पिछले सात दिनों की हकीकत ऐसी है

दिनांक ओपीडी आईपीडी
11 1339 180
12 1289 172
13 955 147
14 372 148
15 781 222
16 419 149
17 1618 203
नोट: आंकड़े मार्च महीने के, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार

Updated on:
18 Mar 2025 07:42 pm
Published on:
18 Mar 2025 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर