13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व छात्राओं के संपर्क से होती है अनुभवों की जानकारी…रिझारिया

गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन

2 min read
Google source verification

सतना

image

Sajal Gupta

Mar 06, 2020

पूर्व छात्राओं के संपर्क से होती है अनुभवों की जानकारी...रिझारिया

सतना. शासकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नीलम रिझारिया रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत पूर्व छात्रा सम्मेलन का मुख्य उद्ेश्य की पूर्व छात्राओं की वर्तमान स्थिति जानकारी प्राप्त करने एवं उनके भविष्य के लिए कैरियर योजनाओं से अवगत कराना था। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के उज्जवल भविष्य

सतना. शासकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नीलम रिझारिया रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत पूर्व छात्रा सम्मेलन का मुख्य उद्ेश्य की पूर्व छात्राओं की वर्तमान स्थिति जानकारी प्राप्त करने एवं उनके भविष्य के लिए कैरियर योजनाओं से अवगत कराना था। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय से अपने कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए आहव्वान किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। महाविद्यालय द्वारा पास होने के बाद भी आपको बुलाया जा रहा है। सभी छात्राएं अपने लक्ष्य को निश्चित करे एवं परिश्रम व लगन से प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहे। क्योकि शिक्षित वर्ग से सभी को उम्मीदे होती है। सभी छात्राएं अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाएं और समाज के प्रति जागृत रहे। शासन की इस योजनाओं से लाभ उठाकर विकास में सहयोगी बने। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अनुराधा जैन ने कहा कि पूर्व छात्रा सम्मेलन के माध्यम से पूर्व छात्राओं से संपर्क करके उनके अनुभवों व समस्याओं की जानकारी मिलती है।

उद्यमिता विकास के दिए टिप्स

विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद जिला समन्वयक उद्यमिता विकास सतना के रमाकांत शुक्ल ने छात्राओं को स्वरोजगार एवं उद्यम स्थापित करने की दिशा से अवगत कराया। शासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जैसे की ब्यूटी पार्लर खोलना, बुटिक, रेस्टारेंट, गौशाला खोलने एवं महिला गृह उद्योग स्थापित करना।

ये रहे मौजूद

डॉ. शोभा गुप्ता, डॉ. शुचिता तिवारी, डॉ. अनीता त्रिपाठी, डॉ. किरण सिंह, डॉ.आभा गोयल, डॉ. राजनिधि सिंह, डॉ. आभा खरे, डॉ. राकेश शर्मा, सुधा पाण्डेय, डॉ. अनूप सिंह, प्रो. विक्रम द्विवेदी, प्रो. रत्नेश्वरी केशरी, हसीन अहमद एवे समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रज्ञा द्विवेदी ने किया।