24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है खतरनाक चंदा गैंग, अनाथ आश्रम के नाम पर कर करते है गंदा काम

- मध्यप्रदेश के इन शहरों में घूम रहीं चंदा गैंग, दान देने से पहले हो जाएं सावधान!- अनाथ आश्रम के नाम पर कर रहे थे वसूली, सतना के टिकुरिया में हुआ भंडाफोड़- जबलपुर के आसपास की है गैंग, सरगना द्वारा दिया जाता है सबको टार्गेट

2 min read
Google source verification
orphanage children: anath ashram ke naam par ganda kaam Chanda Gang

orphanage children: anath ashram ke naam par ganda kaam Chanda Gang

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में अनाथ आश्रम के नाम पर वसूली कर रही एक चंदा गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। बताया गया कि सतना शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया में करीब एक दर्जन गैंग के सदस्य वसूली पर लगे थे। तभी एक घर पर चार लोग पहुंचे और अनाथ आश्रम के नाम पर चंदा की मांग की। घर के अंदर मौजूद पुरुष सदस्य ने सवाल-जवाब किया तो वह हिचकिचाने लगे। बस इसी बात से रहवासी पुरुष को शक हो गया।

Chanda Gang" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/06/sk_2_4388305-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

उन्होंने रिकॉर्ड की मांग कि तो बकायदा फर्जी तरीके के लेटर पैड, आईकार्ड, विजटिंग कार्ड दिखाए गए। जब आधार कार्ड की मांग की गई तो कुछ और निकला। तेजी से सवाल किए तो सभी ने पूरी चंदे वाली कहानी उगल दी। पकड़ी गई गैंग के सदस्यों ने बताया कि मुख्य सरगना जबलपुर के आसपास का है। वह हम लोगों को टार्गेट देकर बरोजगारी के नाम पर वसूली करा रहा है।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

फिर रहवासी ने समझाइश देकर मुख्य सरगना से बात करने की कोशिश की तो उसने फोन नहीं रिसीव किया। सूत्रों की मानें तो अभी तक पुलिस थाने को सूचना नहीं दी गई थी। कहते है कि इसमें भोले-भाले लोगों की कोई विशेष गलती नहीं है। मुख्य सरगना के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि मुख्य सरगना अनाथ आश्रम के नाम पर कैसे वसूली कर रहा है। इस पूरी घटना की कहानी रहवासियों ने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया है। जिसमे सभी आरोपी अपने जुबान से पूरा घटनाक्रम बताया है।