
Owner Affair With an engineer in mumbai
सतना। जिले के कोठी थाना इलाका स्थित शादीशुदा व दो बच्चों का पिता होने के बावजूद एक व्यक्ति पर आशिकी का एेसा भूत सवार हुआ कि उसका बसा बसाया परिवार उजडऩे की कगार पर पहुंच गया। घर में बीवी-बच्चों को छोड़ मुम्बई में अपनी मालकिन के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाले व्यक्ति की जब महिला थाने में शिकायत पहुंची तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वह पत्नी व बच्चों के साथ रहने पर राजी हो गया है। पति मुम्बई में साफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है। उसके नाजायज रिश्ते की भनक लगते ही ब्याहता पत्नी थाने पहुंच गई। पति की बेवफाई की पूरी कहानी पुलिस के सामने रखा।
अब पति समझौते को तैयार
बताया गया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने पहले मामले में टालमटोल किया लेकिन आला अधिकारियों की दखल के बाद सक्रिय हुए। अपनी गर्दन फंसती देख पति समझौते को तैयार हो गया है। बताया गया कि युवक जिस महिला के साथ रहने लगा था उसके पास करोड़ों की संपत्ति है। फिलहाल पति-पत्नी के बीच समझौता होने से मामला ठण्डा हो गया है और पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
मालिक के निधन के बाद मालकिन से हुआ इश्क
यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बताया गया कि कोठी थाने इलाके के युवक की शादी 2014 में हुई थी। तीन साल तक पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। दोनों के दो बच्चे भी हुए। भोपाल में नौकरी कर रहे युवक के मालिक की अकाल मौत के बाद वह अपनी मालिकन के साथ मुम्बई जाकर रहने लगा।
फोटो ने खोली पोल
इधर, उसकी ब्याहता पत्नी उस वक्त हैरान रह गई जब युवक ने मालकिन के साथ अपनी फोटो मोबाइल से भेजी। बताया गया कि यह पूरा वाक्या मार्च का है। पत्नी ने उसी दौरान थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी। पति का कहना था कि पत्नी उसकी संपत्ति ले सकती है लेकिन उसे साथ रहना मंजूर नहीं है।
Published on:
04 May 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
