15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

एसपी बोले-मेडिकल में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाही होगी।  

2 min read
Google source verification
Case registered against

बलरामपुर. बलरामपुर में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी पाँच लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। पीडि़ता को चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीडि़ता की मां ने थाने में तहरीर देकर पांच लोगों के विरूद्ध अपनी सत्रह वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध गलत इरादे से बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना कोतवाली उतरौला क्षेत्र की है। पीडि़ता के पिता ने गाँव के ही पाँच लोगों पर उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाया है। घटना 29 अप्रैल की है जब गाँव के ही दबंग पीडि़ता को गाँव के बाहर से जबरन उठा ले गए। पीडि़ता का कहना है कि उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया था जिससे उसको कोई होश नहीं था। उसकी आँख खुली तो वह खुद को लखनऊ में किसी घर में खुद को पाया। जहाँ उसके साथ कई लोगों ने रेप किया, जिसमें उसके गाँव का पड़ोसी सलमान भी शामिल था। किसी तरह पीडिता अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर 02 मई को अपने घर पहुँची और परिवार के लोगों को आपबीती सुनाई। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पाँच लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली उतरौला में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीडि़ता की मां ने थाने में तहरीर देकर पांच लोगों के विरूद्ध अपनी सत्रह वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध गलत इरादे से बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़ता का मेडिकल कराया जा रहा है। जांच कराई जा रही है, मेडिकल में जो तथ्य सामने आएगा उस आधार पर आगे की कार्यवाई का जायेगी।