22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से सम्मानित हुए सतना के बाबूलाल दाहिया

सोमवार की सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति के हाथों मिला पुरस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
satna babulal dahiya profiles

satna babulal dahiya profiles

सतना। साल 2019 के पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित विभूतियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। 11 मार्च को सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में अलंकरण समारोह का आयोजन शुरू हुआ। विभूतियों में शामिल जिले के गौरव पिथौराबाद गांव के निवासी कवि बाबूलाल दाहिया को भी इस दौरान पुरस्कार मिला। बता दें कि इस बार कुल 112 लोगों को पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया। इनमें 4 को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण जबकि 94 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा। पद्मश्री पाने वालों में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार व किसान बाबूलाल दाहिया भी शामिल हैं। यह पुरस्कर उन्हें परम्परगत धान की किस्में, एक दर्जन से अधिक देशी गेहूं एवं अनेक प्रकार की जड़ी बूटियों, पेड़-पौधे वनस्पतियों व सब्जियों की प्रजातियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए दिया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने की उपेक्षा
बाबूलाल दहिया ने कहा कि पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर जिला, संभाग एवं देश की कई संस्थाओं ने मुझे बुलाकर सम्मानित कर चुकी हैं। देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित बड़ी हस्तियों ने ट्यूट कर बधाई दी। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा की गई उपेक्षा समझ से परे है। उन्होंने बताया कि न तो प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर ने बधाई पत्र दिया और न ही कृषि विभाग की ओर से कोई संदेश मिला। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को छोड़ जिले के किसी प्रतिनिधि ने बधाई तक नहीं दी। जिला प्रशासन की यह उपेक्षा निराश करने वाली है।