16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत सचिवों के वेतन में होगी बढ़ोत्तरी, संचालनालय ने दिए निर्देश

पंचायत राज संचालनालय ने ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिवों के वेतन निर्धारण की स्थितियां स्पष्ट कर दी हैं। 10 वर्ष से अधिक सेवा वाले सचिवों के वेतन निर्धारण को लेकर लगातार विभाग में भ्रांतियों की स्थिति बनी हुई थी।

2 min read
Google source verification

image

Satna Online

Sep 21, 2016


सतना।
पंचायत राज संचालनालय ने ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिवों के वेतन निर्धारण की स्थितियां स्पष्ट कर दी हैं। 10 वर्ष से अधिक सेवा वाले सचिवों के वेतन निर्धारण को लेकर लगातार विभाग में भ्रांतियों की स्थिति बनी हुई थी। इसको लेकर जो स्पष्टीकरण दिया गया है उसमें 10 वर्ष से अधिक सेवा वाले सचिवों के लिये 5580 सकल वेतन की पात्रता होगी।

इसमें 01/08/2013 की स्थिति में 2700 में प्रस्तावित वेतन 4350, संवर्ग वेतन 1200 और सकल वेतन 5580 होगा। इसी तरह 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वालों का मूल वेतन 2800, प्रस्तावित वेतन 4540, संवर्ग वेतन 1200 और सकल वेतन 5740 होगा।

14 वर्ष की सेवा पूरी करने वालों के लिये मूल वेतन 2900, प्रस्तावित वेतन 4700, संवर्ग वेतन 1200 और सकल वेतन 5900 होगा। 16 वर्ष की सेवा पूरी करने वालों के लिए मूल वेतन 3000, प्रस्तावित वेतन 4860, संवर्ग वेतन 1200 और सकल वेतन 6060 होगा। इसमें सभी में सकल वेतन पर प्रचलित दर पर महंगाई भत्ता देय होगा।

10 जुलाई तक बताएं अचल संपत्ति
सचिवों पर लगातार लगने वाले आरोपों को देखते हुए पंचायत राज संचालनालय ने उनके लिये अचल संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था। इसके लिये कहा गया था कि यह ब्यौरा संचालनालय के पंचायत दर्पण के वेब पोर्टल पर दर्ज कराया जाए। 16 मार्च तक ब्योरा दर्ज करने के निर्देश के बाद भी ज्यादातर सचिवों द्वारा अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया गया है।

जानकारी संचालनालय से मांगी
मामले को लेकर राज्य सूचना आयोग ने तल्खी दिखाई है और ब्योरा अपलोड होने संबंधी जानकारी संचालनालय से मांगी है। इसके लिये 14 जुलाई की पेशी निर्धारित की है। इसको देखते हुए संचालनालय ने सभी सचिवों का अचल संपत्ति का ब्यौरा।

पंचायत दर्पण में अपलोड करने के निर्देश
10 जुलाई तक पंचायत दर्पण में अपलोड करने के निर्देश दिये हैं।साथ ही जिला पंचायत सीईओ को कहा गया है कि संबंधित सीईओ इस आशय का प्रमाण पत्र संचालनालय को प्रस्तुत करें कि सभी ने अपना ब्योरा प्रस्तुत कर दिया है।

ये भी पढ़ें

image