25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना में कोरोना जांच रिपोर्ट से मचा हड़कंप

प्रशासन व सेहत महकमा की चिंताएं बढ़ी

1 minute read
Google source verification

सतना

image

Ajay Chaturvedi

Jul 19, 2020

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

सतना. कोरोना जांच रिपोर्ट ने सतना में हड़कंप मचा दिया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के पेशानी पर बल पड़ता दिखने लगा है। नए केस आने के बाद मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजकर और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

कोरोना वायरस ने अब सतना के धवारी मोहल्ले में हमला बोला है। धवारी गली में रहने वाले पति-पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जांच पहले जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से हुई थी, जिसमें पॉजिटिव जाने के बाद कंफर्मेशन टेस्ट कराया गया। इसमें भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों कोआइसोलेशन सेंटर भेजा दिया गया। साथ ही इलाके को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दंपति में से पति एक बैंक में कार्यरत हैं।

उधर नागौद में भी शनिवार को एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 40 वर्षीया महिला अपने पति के साथ 20 जून को सूरत से लौटी थी। उसकी तबियत ठीक नहीं थी। इस बीच ही किल कोरोना अभियान के तहत एएनएम स्क्रीनिंग करने इसके घर पहुंची तो ट्रेवल हिस्ट्री पता चली। ट्रेवल हिस्ट्री के कारण महिला की सैंपलिंग कराई गई तो उसका टेस्ट पॉजिटिव निकला। अब महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके पति, बच्चों और अन्य सदस्यों के अलावा संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर जांच के दायरे में लिया गया है। बताया जाता है कि नागौद में ही उसके रिश्तेदार भी रहते हैं, महिला उनके यहां भी गई थी। प्रशासन की टीम रिश्तेदारों को भी तलाश कर रही है।

इसके अलावा जिले के रामनगर ब्लॉक में कोविड-19 ने वापसी की है। रामनगर ब्लॉक के ग्राम कोल्डिहा में दो मरीज पाए गए हैं। कोल्डिहा नंबर 2 की 55 वर्षीया महिला और नई बस्ती में रहने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।