
Passengers traveled by the big carrier: Hunt for two hours in two grou
सतना। मैहर स्टेशन में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। यहां जनता एक्सप्रेस के पहुंचते ही दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया, जबकि दो अन्य भी घायल होकर अस्पताल पहुंच गए। ट्रेन में तोडफ़ोड़ होने से पेंट्रीकार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक यात्रियों की जान संकट में बनी रही। हालांकि जीआरपी ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन तमाम घटनाक्रम में रेल यात्रियों की सुरक्षा पर किसी की नजर नहीं गई। जीआरपी व आरपीएफ मूकदर्शक बनी रही।
जानकारी के मुताबिक जनता एक्सप्रेस के पेंट्रीकार स्टाफ पर मैहर फूड प्लाजा के वेंडरों ने हमला कर दिया। इसमें पेंट्रीकार मैनेजर खुर्शीद आलम 40 वर्ष निवासी खरवाही समस्तीपुर बिहार का सिर फट गया और दूसरा कर्मचारी नीरज कुमार 25 वर्ष निवासी मिर्जापुर यूपी को भी चोटें आईं। विवाद जनता एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों को खाने का आर्डर लेने से रोकने के बाद हुआ। बताया गया कि मैहर फूड प्लाजा के वेंडर जनता एक्सप्रेस में खाने का आर्डर ले रहे थे, जबकि ट्रेन में पेंट्रीकार मौजूद है। जब पेंट्रीकार के मैनेजर ने इसका विरोध किया, तो मारपीट शुरु हो गई। टे्रन में बवाल के चलते यात्रियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।
तमाशबीन बनी रही आरपीएफ-जीआरपी
मैहर स्टेशन में करीब आधे घंटे तक मारपीट व तोडफ़ोड़ होती रही और आरपीएफ-जीआरपी तमाशा देखती रही। सूत्रों के अनुसार विवाद पुराना होने के चलते रेलवे पुलिस को भी इसकी भनक लगी थी, बावजूद बवाल हो गया। बात यह है कि 40 मिनट के दौरान जनता एक्सप्रेस को चार बार चेन पुलिंग कर रोका गया लेकिन रेलवे पुलिस कुछ नहीं कर पाई। इस मामले में जबलपुर मंडल से जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह है पूरा मामला
जनता एक्सप्रेस के पेंट्रीकार स्टाफ पर मैहर फूड प्लाजा के वेंडरों द्वारा सुनियोजित हमला किया गया है। विवाद की वजह दो-तीन दिन पुरानी है। पेंट्रीकार स्टाफ ने बताया कि सोमवार को मुंबई से पटना जाने वाली ट्रेन 13202 डाउन जनता एक्सप्रेस जब साढ़े 5 बजे कटनी पहुंची तो वहां रंजीत कैटरिंग मैहर के वेंडर यात्रियों से खाने का आर्डर ले रहे थे। बताया गया कि ट्रेन में पेंट्रीकार होने से बाहर के वेंडर अवैध रूप से खाने का ऑर्डर नहीं ले सकते। आर्डर ले रहे रंजीत कैटरिंग के वेंडर का पेंट्रीकार के मैनेजर खुर्शीद आलम ने विरोध करते हुए कोच से भगा दिया।
टे्रन जब मैहर पहुंची तो फूड प्लाजा के कर्मचारियों ने पेंट्रीकार वालों को सबक सिखाने के उद्देश्य से स्टेशन में जमा हो गए, लेकिन कम संख्या होने पर भाग खड़े हुए। जब पटना से मुम्बई जाने वाली डाउन 13201 गाड़ी दोपहर 1 बजे मैहर पहुंंची तो पहले से घात लगाए करीब 40 की संख्या में लोगों ने पेंट्रीकार के स्टॉफ पर हमला बोल दिया। हमले में पेट्रीकार मैनेजर के अलावा दो अन्य कर्मचारी घायल हुए वहीं मैहर फूड प्लाजा का एक वेंडर को भी चोट लगी।
40 मिनट विलंब हुई ट्रेन
इस पूरे घटनाक्रम में सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़ा कर दिया। विवाद के बाद स्टेशन परिसर में बाहर के लोग पहुंचे और मारपीट में शामिल हो गए। ट्रेन में बार-बार चेन पुलिंग की गई। इससे मिनट तक ट्रेन विलंब हुई। हैरान करने वाली बात ये थी कि ट्रेन विलंब हुई और यात्री सुरक्षा खतरे में पड़ी। उसके बावजूद जिम्मेदार जांच एजेंसियों के लिए दो पक्ष का विवाद रहा। अपनी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ट्रेन रोकना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और आम व्यक्ति के जीवन को संकट में डालने के मामले में जीआरपी व आरपीएफ स्वत: संज्ञान ले सकती थी। लेकिन, दोनो चुप्पी साधे रहे। मारपीट में घायल मैनेजर का उपचार जबलपुर में चल रहा है व अन्य का इलाज मैहर अस्पताल में कराया गया।
40 मिनट में 4 बार हुई चेन पुलिंग
जनता एक्सप्रेस के कैटरिंग स्टाफ व रंजीत कैटरिंग मैहर फूड प्लाजा के वेंडरों के बीच हुए बवाल में जनता एक्सप्रेस करीब 40 मिनट तक मैहर स्टेशन में खड़ी रही। बताया गया कि सिगनल होने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ती फूड प्लाजा के वेंडर चेन खींच मारपीट व तोडफ़ोड़ करते रहे। इस बीच यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।
Published on:
01 Mar 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
