
patrika garba dandiya mahotsaw 2018 in satna city
सतना. एेसा गरबारास कि हर कोई मग्न, बेसुध, स्तब्ध नजर आया। जिस शाही अंदाज में प्रतिभागियों द्वारा गरबा और डांडिया खेला गया, हर आंख उन्हें ही एक टुक निहारती रही। उल्लास और उमंग, उत्साह के तीन रंगों से सतना शहर सराबोर हो गया। लय और ताल के अनूठे संगम के बीच हजारों लोगों ने मां अम्बे की आरती की। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित गरबा रास डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन भी सीएमए ग्राउंड दर्शकों से चकाचक भरा नजर आया। जिधर नजर पड़े उधर ही लोग थिरकते नजर आएं। वहीं आर्केस्ट्रा बैंड से निकली गुजराती, हिंदी, मारवाड़ी, राजस्थानी धुनें देर रात तक लोगों को गरबा और डांडिया खेलने पर मजबूर कर दिया। इस शानदार गरबा रास महोत्सव का मीडिया पार्टनर पत्रिका है। गरबा रास को संचालित एबीज फन क्लब की संचालिका व गरबा एक्सपर्ट पूजा गुप्ता व प्रतीक अग्रवाल ने किया।
परी से पॉपकार्न तक का वेश
थीम गोल्डन, वाइट और रेड रायल लुक में लोग काश्मीरी, परी, बंगाली, डॉक्टर, क्वीन, किंग, आतंकवादी, भारतमाता, वनवासी सीता, पंजाबी स्टाइल के साथ खाने की मैगी और पॉपकार्न बनकर गरबा डांडिया खेलने पहुंचे। अलग अलग गेटअप में गोल्डन, वाइट और रेड ड्रेस के गेटअप पर रिंग पर उतर प्रतिभागी गरबा खेलने लगे तो एेसा लगा बॉलीवुड के सारे सितारे विंध्य की धरा पर आ गए हों।
इन्होंने किया इनाग्रेशन
प्रिज्म से वाइस प्रेसिडेंट बीपी तिवारी, आरसी सेल्स सर्विसेज से राकेश चढ्ढा, आरपीएफ से मानसिंह, श्री रामाकृष्णा कॉलेज डायरेक्टर शम्मी पुरी, एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल डायरक्टर शताक्षी पुरी
आर्गनाइजर टीम से: पूजा गुप्ता, विकास गुप्ता, वैभव अग्रवाल, गूंजन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अविश सराफ, संतोष दौलतानी, अंकित गुप्ता, उत्सव गोयल, मंनीषा पंजवानी, आकाश सेवानी, रोहित सिंह, गोल्डी खिलवानी, प्रतीक अग्रवाल, राम कामदार , भारत छावडि़या, प्रतिष्ठा द्विवेदी, अज्जू यादव।
इनका रहा सहयोग
श्री रामाकृष्ण कॉलेजसतना
आइएनआइएफडी
बचपन प्ले स्कूल
एबीज फन क्लब
फंक्शन जंक्शन
Published on:
16 Oct 2018 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
