
patwari exam 2013 solved paper in hindi
सतना। मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा दे रहे 14 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की घड़ी जा चुकी है। पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहें लोगों के पास अब महज तीन दिन ही बचें है। इसलिए ये तीन दिन अब बेहद चुनौती पूर्ण है। बचे-कुचे दिनों में पूरा सिलेर्बस कंप्लीट करना होगा। इस परीक्षा में पूणांक 100 नंबर का होगा। जिसमें हिन्दी, पंचायतीराज एवं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था, कम्प्यूटर-विज्ञान, सामान्य गणित एवं सामान्य अभिरूचि, सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा देने के लिए टाइमिंग दो घंटे रखी गई है।
पूरा पेपर ऑनलाइन पद्धति द्वारा कराया जाएगा। जिनको कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान नहीं है उनके लिए पटवारी परीक्षा के एग्जाम की डगर कठिन भी हो सकती है। यहां MP.PATRIKA.COM आपको ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहा है। जिसके माध्यम से आपको पटवारी परीक्षा की तैयारी करने में सहुलियत होगी।
प्रश्न – एक ग्राम पंचायत में वार्ड की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है
➤ उत्तर – 20
प्रश्न – एक जनपद पंचायत में वार्ड की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है
➤ उत्तर – 25
प्रश्न – एक जिला पंचायत में वार्ड की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है
➤ उत्तर – 35
प्रश्न – 1976 में किन 2 शहरों में नगर निगम स्थापित किये गये
➤ उत्तर – बंबई और कलकत्ता
प्रश्न – अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान की स्थापना कब हुई
➤ उत्तर – 1926
प्रश्न – भारतीय संबिधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है
➤ उत्तर – भाग 9
Que – वित्त अनुसंधान समिति की रिपोर्ट किस बर्ष प्रस्तुत की गई ➤ उत्तर
➤ उत्तर – 1949
प्रश्न – प्रशन मेयर पद के लिये न्यूनतम आयु है
➤ उत्तर – 25
प्रश्न – ब्लाक स्तर पर एक पंचायत समिति है
➤ उत्तर – प्रशासनिक सत्ता के रूप में
प्रश्न – संविधान के 73 वें संविधान संशोधन द्वारा ग्राम पंचायतों को सौपें गये कार्यों का उल्लेख है
➤ उत्तर – 11 वी अनुसूची में
प्रश्न – भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है
➤ उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न – भारतीय संविधान के भाग 9 में कितने अनुच्छेद हैं
➤ उत्तर – 16
प्रश्न – नगर पंचायत समिति में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं
➤ उत्तर – 6
प्रश्न – मध्यप्रदेश में जिला पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन किस तरह किया जाता है
➤ उत्तर – निर्वाचित सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
प्रश्न – मध्यप्रदेश में जनपद पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन किस तरह किया जाता है
➤ उत्तर – निर्वाचित सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
प्रश्न – मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत के अध्यक्ष ( सरपंच ) का निर्वाचन किस तरह किया जाता है
➤ उत्तर – ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
प्रश्न – मध्यप्रदेश में पंचायती राज संस्थाओ के प्रथम चुनाव कब हुये
➤ उत्तर – 1994
प्रश्न – नगरीय क्षेत्र की परिभाषा के अनुसार पुरुष जनसंख्या का कम से कम कितना प्रतिशत से अधिक गैर क्रषि कार्यों में लगा होना चाहिये
➤ उत्तर – 75 प्रतिशत
प्रश्न – पंचायती राज संस्थाये अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं
➤ उत्तर – सरकारी अनुदान पर
प्रश्न – पंचायतो के कितने सदस्य जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये जाते हैं
➤ उत्तर – 5 सदस्य
प्रश्न – राज्य वित्त आयोग का गठन कितने बर्ष के लिये किया जाता है
➤ उत्तर – 5 वर्ष
प्रश्न – महानगर का प्रथम नागरिक किसे कहते हैं
➤ उत्तर – महापौर को
प्रश्न – भारत में ग्राम सभा वर्ष मनाया गया
➤ उत्तर – 2009 -10
प्रश्न – ग्राम सभा को पुनर्जीवित करनें की सलाह किस समिति द्वारा दी गई
➤ उत्तर – एल. एम. सिंघवी समिति
Published on:
05 Dec 2017 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
