19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! पेट्रोल भरवा रहे हैं तो ध्यान दें टंकी के आसपास एक बूंद भी पानी न हो, वरना पड़ेगा महंगा, पढ़ें सबके काम की खबर

सावधान! पेट्रोल भरवा रहे हैं तो ध्यान दें टंकी के आसपास एक बूंद भी पानी न हो, वरना पड़ेगा महंगा, पढ़ें सबके काम की खबर

2 min read
Google source verification
petrol price in madhya pradesh singrauli

petrol price in madhya pradesh singrauli

सतना। 'तुम्हारे पम्प से पेट्रोल डलवाने के बाद आधा किमी. भी बाइक नहीं चल पाई। मैकेनिक को दिखाया तो टंकी से पानी निकला। तुम लोग पानी मिलाकर पेट्रोल बेच रहे हो।' कुछ इसी तरह की रोजाना आठ से दस शिकायतें लेकर ग्राहक पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। इससे विवाद की स्थिति भी पैदा हो रही है। ग्राहक सहित पेट्रोल पंप संचालक परेशान हैं।

गुरुवार को मामले की हकीकत जानने पत्रिका टीम पेट्रोल पंप पहुंची तो वहां के कर्मियों ने बताया कि ऑयल कंपनियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के चलते पेट्रोल में दस प्रतिशत एेथनॉल मिलाया जा रहा है। टंकी में यदि पहले से थोड़ी भी मात्रा में पानी है तो यह टंकी के निचले हिस्से में एक परत बना देता है। यह जब टंकी तक सप्लाई होता है तो वाहन स्टार्ट नहीं होता। लोग परेशान होते हैं।

यह बरतें सावधानी
वाहन चालक सावधानी बरतें कि पेट्रोल भरवाने के दौरान एक बूंद भी पानी मिलने न पाए। थोड़ा सा भी पानी एथनाल को अपनी ओर खींच लेता है और एक अलग परत बना लेता है। जो वाहन के टैंक के नीचे बैठ जाती है। इससे वाहन स्टार्ट करने में दिक्कत आने लगती है। पेट्रोल भरवाने के पहले सुनिश्चित कर लें कि टंकी के आसपास पानी की एक बूंद भी न हो। वाहन की धुलाई कराते समय और बारिश के समय विशेष ख्याल रखें।

झंझट से बचने लगाई सूचना
संचालकों ने पट्रोल पंप पर रोजाना हो रही झंझटों से बचने के लिए बड़े-बड़े सूचना पटल लगाए हैं। उसमें ऑयल कंपनी द्वारा पेट्रोल में एथनाल मिलाने की जानकारी दी गई है। वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

केस-एक
उतैली निवासी शुभम मिश्रा ने रीवा रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाया। कुछ ही दूर चला कि बाइक अचानक बंद हो गई। काफी प्रयास के बाद भी चालू नहीं हुई तो मैकेनिक के पास पहुंचा। उसने टंकी खोली तो काफी मात्रा में अंदर पानी निकला।

केस-दो
कृष्ण नगर निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक स्टार्ट ही नहीं हुई। मुझे लगा कुछ खराबी आ गई है। मैकेनिक ने टंकी खोली तो उसमें पानी निकला।

पर्यावरण संरक्षण के लिए एथनाल मिलाने के मानक तय हैं। संचालक या ऑयल कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है तो जांच करा कार्रवाई करेंगे।
- केके सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी