PHOTO GALLERY : खेत में उगा रखे थे 600 गांजे के पेड़, पुलिस ने काटे
सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक गांव में पुलिस ने अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती को पकड़ा है, टीम ने गांजे के पेड़ काटते हुए उन्हें जब्त कर लिया है, बताया जा रहा है कि करीब 600 पेड़ हैं।