
photo meter reading and Spot billing kya hai
सतना। शहर एवं गांवों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी गई नसीहत के बाद विद्युत अमला सक्रिय हो गया है। इसी तारतम्य में मुख्य अभियंता रीवा क्षेत्र केएल वर्मा ने अमरपाटन संभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सब स्टेशन का जायजा लेते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। वर्मा ने फोटो मीटर रीडिंग एवं जनवरी में प्रारंभ की गई स्पॉट बिलिंग के कार्य की समीक्षा की। इस कार्य में लगाए गए मीटर रीडरों को आ रही परेशानी की जानकारी ली। मीटर रीडरों को निर्देश दिया कि स्पॉट बिलिंग का कार्य समय पर और गुणवत्तायुक्त तरीके से निष्पादित किया जाए।
बिछाई जाएगी डबल एचटी लाइन
प्रदेश में सरप्लस बिजली आपूर्ति के बाद भी हर दिन लगने वाले पॉवर कट से बचने के लिए विद्युत कंपनी नए उपाय करने में जुट गई है। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली दी जा सके, इसके लिए सब स्टेशनों तक 11 केवी की डबल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन के प्रवास पर सतना डिवीजन पहुंचे पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी जबलपुर के महाप्रबंधक कंस्ट्रक्शन ने डिवीजन कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। डबल लाइन बिछाकर एक दूसरे से जोड़े जा रहे सब स्टेशनों के कार्य की समीक्षा की।
निर्माण कार्यों की परखी गुणवत्ता
मुख्य अभियंता रीवा ने अमरपाटन वितरण केंद्र, संभागीय कार्यालय एवं निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता देखी और अधिकारियों को कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिए। स्टाफ को समय पर कार्य करने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को सिंचाई के लिए 10 घंटे तथा घरेलू फीडर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Published on:
03 Feb 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
