11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मध्यप्रदेश के इस BJP विधायक ने अभिनंदन के सम्मान में बदली मूंछों की स्टाइल, सोशल मीडिया पर हुए जबरदस्त हिट

विंग कमांडर की वीरता को सैल्यूट करने का अनोखा तरीका, अभिनंदन के सम्मान में विधायक ने बदली मूंछ की स्टाइल, सोशल मीडिया पर हिट

less than 1 minute read
Google source verification
pilot abhinandan style moustache in fashion kyo rakhte hai moonchhen

pilot abhinandan style moustache in fashion kyo rakhte hai moonchhen

सतना। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मान देने के लिए रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह ने अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने अपने मूंछों की स्टाइल बदलते हुए अभिनंदन जैसे रख ली है। मूंछों में बदलाव करने के बाद वे क्षेत्र की जनता से मुलाकात करने के साथ-साथ दौरे भी कर रहे हैं।

इस दौरान अगर कोई पूछता है तो कहते हैं कि देश के बहादुर जवान को सैल्यूट देने का तरीका है। हम सभी को अभिनंदन जैसे बहादुर पर गर्व होना चाहिए, अगर ऐसे वीर सैनिक भारतीय सेना में रहेंगे, तो हमारी सरहदें हमेशा सुरक्षित रहेंगी।

एक पल भरोसा नहीं हुआ
विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी फाइटर को जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने की सूचना आई तो एक पल भरोसा नहीं हुआ। लेकिन, अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ और उसमें पाकिस्तानी सैनिक पूछताछ कर रहे हैं।

वीर जवान को अपनी ओर से सैल्यूट

उसके बावजूद अभिनंदन निडरता से जवाब देते हैं, जिसे सुन गौरव महसूस होता है। जब उनकी वतन वापसी हुई, तो मुझे लगा कि ऐसे वीर के सम्मान में कुछ करना चाहिए। लिहाजा, मैंने अभिनंदन जैसी मूंछ रख ली। इस तरह मैंने वीर जवान को अपनी ओर से सैल्यूट किया हूं।

पहले मूंछ नहीं रखते थे विधायक
विधायक विक्रम सिंह सामान्य रूप से क्लीन शेव रहते हैं या फिर दाढ़ी रखते हैं। वे मूूंछ नहीं रखते, पहला मौका है, जब वे मूछों में दिख रहे हैं। वे खुद स्वीकार करते हैं कि कॉलेज लाइफ से अभी तक मूंछ नहीं रखता था।

फेसबुक पर किया टैग
विधायक ने अभिनंदन जैसी मूंछों के साथ कुछ फोटो भी फेसबुक पर टैग किया है। इसमें उन्होंने साफ-तौर पर उल्लेख किया है कि अभिनंदन के सम्मान में ऐसा किया है।