
कल अचानक एमपी आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, खास है वजह
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सूबे में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक 27 अक्टूबर को मद्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट शहर आ रहा हैं। इसी के साथ जानकारी ये भी सामने आई है कि भाजपा द्वारा पहले से निर्धारित पीएम मोदी का 30 अक्टूबर वाला उज्जैन दौरा कैंसिल हो गया है। पीएम अब सिर्फ 27 अक्टूबर को चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी चित्रकूट में स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। अरविंद भाई मफतलाल के 100वें जन्म वर्षगांठ के मौके पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्र और राज्य के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
आचार सिंहता लगने के बाद दूसरी बाद एमपी आ रहे पीएम
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे। इससे पहले वो कुछ घंटों के लिए सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे। इसके बाद अब वो कल यानी 27 अक्टूबर को चित्रकूट में स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हालांकि, पीएम के ये दोनों ही दौरे राजनीति से जोड़कर नहीं देके जा रहे हैं। लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भले ही पार्टी द्वारा दोनों दौरों को राजनीतिक न कहा जा रहा हो, लेकिन पीएम के इन दोनों दौरों से प्रदेश में भाजपा को बड़ा लाभ मिलेगा। फिलहाल, पीएम के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
30 अक्टूबर का दौरा कैंसिल
आपको बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के दौरे पर आने वाले थे। बताया जा रहा है कि यहां वो बाबा महाकाल की नगरी में चुनावी प्रचार करने वाले थे, लेकिन उनका ये दौरा निरस्त कर दिया गया है। अब पीएम मोदी शुक्रवार को प्रदेश के चित्रकूट दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन दौरे पर आएंगे।
Updated on:
26 Oct 2023 05:29 pm
Published on:
26 Oct 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
