16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड को पुलिस कप्तान की हिदायत

कमांडेंट को रोटेशन करने के लिए कहा, सतना- रीवा की घटनाओं पर रहा फोकस

less than 1 minute read
Google source verification
Police captain's instruction to home guard

Police captain's instruction to home guard

सतना. सतना बस स्टैण्ड में बालिका से छेड़छाड़ और रीवा की घटनाओं पर फोकस करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को होमगार्ड की बैठक ली। इस दौरान एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन, कमांडेंट आइके उपनारे, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा समेत होमर्गाड के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसपी ने बैठक में कहा कि होमगार्ड स्थानीय होकर अपने संबंधित थानों में पुलिस के साथ मिलकर ड्यूटी करते हैं लेकिन किसी भी प्रकरण में खुद पार्टी नहीं बनें। रीवा और सतना की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बावर्दी होमगार्ड संयमित व्यवहार करें। कमांडेंट को एसपी ने कहा है कि कई होमगार्ड कई साल से एक ही थाना में ड्यूटी कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिहाज से उनका रोटेशन किया जाए। इसके साथ ही थानों में पदस्थ होमगार्ड पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वर्दीधारी होमगार्ड की शिकायत सामने नहीं आए।