
शहीदों को नमन कर विभा के परिवार का किया सम्मान
सतना. पुलिस स्मृति दिवस पर जिला पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक पर शहीदों का श्रद्धांजलि देते हुए परेड ने सलामी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के शहीदों के नाम का वाचन किया। इसके बाद जिला पुलिस बल में कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुई आरक्षक विभा द्विवेदी के परिजनों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, डीएसपी ट्रैफिक अखिलेश तिवारी, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा समेत जिला पुलि बल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
21 अक्टूबर का वो दिन: एसपी गौर ने शहीदों के नाम का वाचन करने से पहले बताया कि पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन क्यों किया जाता है। उन्होंने कहा कि 58 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा हॉट स्प्रिंग लद्दाख क्षेत्र में सीआरपीएफ की टुकड़ी के जवान सीमा की चौकसी कर रहे थे। अचानक चीन की सेना ने इस टुकड़ी पर हमला बोल दिया। उप निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने संख्या में कम होने के बावजूद अदम्य वीरता एवं साहस का परिचय दिया। चीन की सेना से लड़ते हुए 10 भारतीय सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन अमर शहीदों की याद में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
शहीदों के नाम का वाचन करते हुए एसपी ने कहा कि एक सितंबर 2017 से 31 अगस्त 2018 तक 414 शहीद हुए। इनमें मप्र पुलिस के सहायक उप निरीक्षक देवचंद्र नागले, अमृत लाल भिल्लाला, प्रधान आरक्षक इंद्र पाल सिंह सेंगर, अरविंद कुमार सेन, आरक्षक राज बहादुर यादव, महिला आरक्षक विभा द्विवेदी आरक्षक किशोर शर्मा, बाल मुकुन्द प्रजापति भी हैं।
छलक उठी मां की ममता
वीआईपी ड्यूटी के लिए सतना से उचेहरा जाते वक्त आरक्षक विभा द्विवेदी की हादसे में मृत्यु हो गई थी। उसे शहीद का दर्जा दिया गया है। आयोजन के दौरान विभा के माता पिता को भी सम्मान के लिए बुलाया गया था। बेटी की याद आते ही विभा की मां के आंसू छलक उठे। पुलिस परिवार ने उन्हें ढाढस बंधाया।
Published on:
22 Oct 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
