14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटलों में सजी हुई थी महफिल, शराब के जाम .. और पुलिस ने मार दी रेड

रामा रेसीडेंसी, होटल यूएसए, होटल खजुराहो व मेघदूत में सर्चिंग.. एसपी की स्पेशल टीम ने एक दिया छापेमारी का अंजाम

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Oct 07, 2017

police raid

police raid

सतना. सतना के आलीशान होटलों में सजी महफिलों में जाम छलकाने वालों का नशा उस समय काफूर गया जब पुलिस ने एक साथ दनादन कार्रवाई करते हुए सभी को पकडक़र थाने में बैठा लिया। पुलिस की अचानक रेड से होटलों में चल रही शराब पार्टियों में खलबली मच गई। शराबखोरी करते पकड़े गए लोगों में से कई पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे वहीं कुछ एेसे भी रहे जो पुलिसकर्मियों को ही धौंस देने लगे। हालांकि होटलों में शराबखोरी करते पकड़े हर व्यक्ति को थाने लाया गया। कार्रवाई के दौरान होटलों आधे से एक घंटे तक गहमागहमी रही। शहर में अवैध शराब, जुआं-सट्टा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़े होटलों में छापामार कार्रवाई कर करीब दो दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान होटलों से शराब की बोतलें भी बरामद की गई। कार्रवाई के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात ९ बजे से १०.३० के बीच सर्किट हाउस चौक पर मौजूद रामा रेसीडेंसी, सेमरिया चौक पर स्थित होटल मेघदूत, पन्ना रोड पर मौजूद होटल यूएसए व स्टेशन रोड के पास की होटल खजुराहो में शराब व शबाबखोरी की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई करने को भेजा। होटलों में सर्च करने पहुंची पुलिस टीम को शराब की महफिलें सजी। बताया जाता है कि सर्किट हाउस चौक से लगी रामा रेसीडेंसी से ६ व मेघदूत से १९ लोगों को शराबखोरी के आरोप में पकड़ कर सिटी कोतवाली ले जाया गया। बताया गया कि पुलिस शराबियों को थाने न ले जाने पाए इसके लिए शराब कारोबारी भी सक्रिय हो गए। होटलों के अंदर से जमकर फोन घनघनाए गए लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी।

पुलिस को दिया धौंस, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे

होटलों में जाम टकराते पकड़े गए लोगों में से कई ने अपने सम्पर्कों का हवाला देकर पुलिस को धौंस देने लगे। बताया गया कि रामा रेसीडेंसी में शराबखोरी कर रहे युवकों ने पुलिस द्वारा बार-बार पूछे जाने के बावजूद अपना नाम नहीं बताया। उल्टे पुलिस पर ही बदतमीजी करने का आरोप लगाए गए। कार्रवाई में शामिल एसआई वर्षा सोनकर व मोहनी शर्मा ने युवक काफी देर तक बहसबाजी करते रहे। यहां पकड़े गए लोग होटल से बाहर ही नहीं निकल रहे थे। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को जीप में डाला। सूत्रों के अनुसार पब्लिक के सामने बदतमीजी करने से बौखलाई पुलिस ने थाने में शराबियों के गाल लाल कर दिए।

IMAGE CREDIT: patrika

ये भी पढ़ें

image