
एटीएम मशीन
सतना. अमरपाटन कस्बा में ट्रक की आड़ में एटीएम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे बदमाश सामान्य नहीं बल्कि आदतन अपराधी हैं। पुलिस की पकड़ में जो संदेही आए हैं उनके कब्जे से मिले औजारों को देखने के बाद पुलिस खुद दंग रह गई। अब संदेहियों से पूछताछ करते हुए इनके गिरोह के सदस्यों और ट्रक मालिक तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पुलिस फिर एक बड़ा खुलासा कर लेगी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही अमरपाटन से एटीएम का कैश बॉक्स चोरी होने के मामले में संदेही ने कुछ भी नहीं बताया है।
गौरतलब है कि अमरपाटन कस्बा स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम को नुकसान पहुंचाने का प्रयास शनिवार की रात करीब दो बजे कुछ बदमाश कर रहे थे। आशंका है कि सड़क में एमपी 09 एचजी 7770 नंबर का ट्रक खड़ा कर चोर लुटेरे अपने काम को अंजाम दे रहे थे। तभी गस्त कर रहा पुलिस दल पहुंचा तो बदमाश भाग निकले। यह जानकारी सामने आ रही है कि जिस ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है वह लगेज लेकर कोलकाता गया था। कलकत्ता से ट्रक बिहार आया और वहां से धान लोड कर उसे मिर्जापुर में खाली कर दिया। इसके बाद ट्रक देवास की ओर जाने के लिए रवाना हुआ था। ट्रक में सतना केे अमरपाटन से ही चावल लोउ किय जाना था। यह ट्रक राधा स्वामी नगर तीन इमली इंदौर के राजिक शेख पुत्र इशराइल शेख के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड बताया जा रहा है।
Published on:
12 Nov 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
