27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

किसानों ने खोला मोर्चा, कहा हम सरकार के लिए अछूत हैं… भाजपा नेता हमारे घर न आएं

टावर लाइन प्रभावित किसानों का सरकार के खिलाफ पोस्टर अभियान

Google source verification

सतना. हम हैं टावर लाइन से पीडि़त किसान और हम सब सरकार के लिए हैं अछूत…इसलिए हमारे घर भाजपा नेताओं का आना सख्त मना है। पीडि़त किसान…। उचेहरा तहसील के टॉवर लाइन प्रभावित गावों में हर किसान के घर के बाहर लगा यह पोस्टर सरकार के प्रति आक्रोश को प्रकट कर रहा है।

गौरतलब है कि विगत दिवस उचेहरा क्षेत्र के टावर लाइन से प्रभावित 300 किसानों ने मुआबजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने सतना से भोपाल तक 600 किमी पद यात्रा की थी। लेकिन भोपाल पुलिस ने 15 दिन पैदल चल भोपाल पहुंचने किसानों को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया। इससे आहत उचेहरा के किसानों ने भोपाल से लौट कर सरकार के खिलाफ पोस्टर अभियान शुरू कर दिया है।
उचेहरा तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में टावर लाइन से प्रभावित प्रत्येक किसान ने घर के बाहर यह पोस्टर लगा है। जिसमें भाजपा नेताओं को घर में प्रवेश करने से सख्त मना किया गया है।
चुनाव बहिस्कार की तैयारी
भोपाल पुलिस द्वारा किसानों को राजधानी की सीमा में प्रवेश न करने देने एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने से आहत किसानों ने भोपाल से लौटकर सरकार के खिलाफ पोस्टर अभियान शुरू किया है। क्षेत्र के पीडि़त किसानों का कहना है कि उन्होंने सर्वसम्मिति से निर्णय लिया है कि जब टावर लाइन के किसान सरकार के लिए अछूत है तो भाजपा नेता उनके घर वोट मांगने न आए। किसानों ने कहा की वह किसी भी भाजपा नेता को चुनाव तक अपने घर में प्रवेश नहीं करने देगे। इतना ही नहीं यदि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार व प्रशासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह विधानसभा चुनाव का बहिस्कार भी कर सकते हैं।