
prasuti sahayata yojana: janani express yojana satna madhya pradesh
सतना/ जिले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी के कारण जननी को सहायता नहीं मिल पा रही है। दोनों योजनाओं के करीब 800 से अधिक मामले लंबित हैं। इसमें 300 से अधिक जननी और 500 से ज्यादा प्रसूित सहायता योजना के मामले हें। यह हाल तब है जब हर सप्ताह मिशन संचालक एनएचएम समीक्षा कर रही हैं।
ये है मामला
मिशन संचालक एनएचएम छवि भारद्वाज हर सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर रही हैं। फोकस में जननी सुरक्षा और प्रसूति सहायता योजना रहती है। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार अवधिया को सभी लंबित मामलों को निराकृत कर शत-प्रतिशत हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने भी स्वास्थ्य समिति की बैठक में लंबित मामलों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा नहीं सुधरा। जिम्मेदारों की मनमानी के आगे मिशन संचालक और कलेक्टर की सख्ती, चेतावनी बेअसर है।
कार्रवाई का पूरा कर रहे कोरम
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मिशन संचालक की सख्ती के बाद जननी सुरक्षा और प्रसूति सहायता योजना की समीक्षा की। मझगवां और रामपुर बाघेलान विकासखंड में सबसे ज्यादा लापरवाही मिली। दोनों ही ब्लाक में सबसे ज्यादा हितग्राही शासन की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने समीक्षा के निष्कर्ष की जानकारी सीएमएचओ को दी, लेकिन सीएमएचओ ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। महज नोटिस जारी कर कागजी कोरम पूरा कर लिया।
यहां सबसे ज्यादा लापरवाही
जननी सुरक्षा योजना के सबसे ज्यादा मामले मझगवां, मैहर और रामपुर बाघेलान में महीनों से लंबित हैं। प्रसूति सहायता योजना के भी सबसे ज्यादा मामले मैहर, मझगवां, सोहावल, उचेहरा में लंबित हैं।
दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर
सहायता राशि नहीं मिलने से जननी जिला अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रही हैं। हितग्राहियों का कहना है कि छह माह से भटक रहे हैं। सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी सहायता राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा। सहायता राशि नहीं मिलने की वजह भी नहीं बताई जा रही है। जबकि दोनों योजनाओं के तहत महकमे को बजट आवंटित हो चुका है।
जननी सुरक्षा योजना का हाल
ब्लॉक लंबित मामले
अमरपाटन 29
मैहर 57
नागौद 26
मझगवां 58
उचेहरा 34
रामनगर 28
रामपुर बाघेलान ३36
सोहावल 21
जिला अस्पताल 25
कुल 324
प्रसूति सहायता योजना का हाल
ब्लॉक लंबित मामले
अमरपाटन ४47
मैहर 114
नागौद 36
मझगवां 77
उचेहरा 51
रामनगर 34
रामपुर बाघेलान 53
सोहावल 67
जिला अस्पताल 40
कुल 519
Published on:
22 Oct 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
