
Preparing to give a surprise gift to Christmas
सतना. क्रिसमस के लिए खरीदारी कर रहे लोगों का उत्साह जितना ऑफ लाइन खरीदारी में देखने को मिल रहा है। उतना ही ऑनलाइन खरीदारी में भी देखने को मिल रहा है । दोनों ही खरीदारी के प्लेटफार्म में क्रिसमस के लिए खास ऑफ र दिए जा रहे हैं, जो लोगों को काफ ी पसंद आ रहे हैं। कांबोपैक में सांता क्लॉज और क्रिसमस ग्रीटिंग काड्र्स, चॉकलेट, सांता क्लॉज की ड्रेस मार्केट में उपलब्ध है। इसके साथ ही आकर्षक क्रिसमस गिफ्ट की पैकिंग ट्रेंड में है । ऑनलाइन खरीदी में लोगों का रुझानजो यंगस्टर्स अपने घर से दूर बाहर रह हैं वह क्रिसमस पर अपनों को क्रिसमस विश करने के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। इसमें डेकोरेटिव आइटम से लेकर क्रिसमस गिफ्ट, फ ुट वियर, ड्रेस इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि शामिल है । यंगस्टर्स छूट का लाभ भी उठा रहे हैं। लंबी लिस्ट के साथ वे खरीदारी में व्यस्त हो चुके हैं।
उत्सव प्रेमियों के लिए सज गए शहर के बाजार
क्रिसमस के पहले शहर की बाजारों की रौनक देखते बन रही है। बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। बड़े से लेकर छोटे स्टार, चॉकलेट, सांता मार्केट में बिक रहे हैं। जिसे लोग घर में सजाने के साथ ही अपने क्रिसमस ट्री को भी आकर्षक रूप दे रहे हैं। क्रिसमस ट्री की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध है । दुकानदार पंकज परवानी ने बताया कि लोगों के बीच में हैंगिंग सांता की डिमांड ज्यादा है ।
यह है खास आइटम
क्रिसमस ट्री की झालर
सांता क्लॉज लाइटिंग झालर
हैंगिंग सांता क्लॉजसांता
क्रिसमस ट्री
जिंगल
बेलशेफ चॉकलेट्स
मल्टीकलर स्टार लाइट झालर
जांबी गिल्टर सांता क्लॉज
सांता क्लॉज मास्क
सांता ड्रेस डेकोरेटिव
आइटम्स लेटेस्ट गिफ्ट
Published on:
23 Dec 2018 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
