
PRISM JOHNSON LIMITED
सतना. सीमेंट निर्माता कंपनी प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड ( Prism Cement Ltd) का नाम अब प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड (PRISM JOHNSON LIMITED) हो गया है। 24 वर्ष से प्रिज़्म सीमेंट लिमिटेड के नाम से सीमेंट उद्योग में अपना अलग मुकाम बनाने वाली कंपनी को अब प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के नाम परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य प्रिज़्म सीमेंट, जॉनसन टाइल्स एवं आर.एम.सी. को एक प्लेटफार्म पर लाकर कम्पलीट बिल्डिंग मटेरियल निर्माता कम्पनी के रूप में स्थापित करना है।
प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के सीनियर मैनेजर जनसंपर्क एवं सीएसआर देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सन 1994 से प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड के नाम से कार्यरत कम्पनी को अब प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के नाम से पढ़ा, लिखा एवं जाना जाएगा।
नाम परिवर्तन 18 अप्रैल 2018 से प्रभावी माना जाएगा। भविष्य में कंपनी इसी नाम से अपना कारोबार करेगी। नाम परिवर्तन के साथ कम्पनी का लोगो भी चेंज किया गया है। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड का नया लोगो टैग लाइन ‘दूर की सोच‘ रखी गई है। नाम परिर्वतन के साथ-साथ कम्पनी अपने विभिन्न उत्पादों जैसे - प्रिज्म चैम्पियन सीमेंट, प्रिज्म चैमिपयन प्लस एवं प्रिज़्म चैम्पियन ड्यूराटेक सीमेंट की उत्पाद श्रंखला की पैकिंग को भी चेंज किया है।
सतना के मनकहरी में है प्रिज्म का प्लांट
विंध्य देश में सीमेंट का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक क्षेत्र है। सतना देश का 12 फीसदी सीमेंट उत्पादित करने वाला जिला है। यहां स्थापित 9 सीमेंट यूनिट सतना सीमेंट वक्र्स, बिरला सीमेंट, भिलाई जेपी सीमेंट, मैहर सीमेंट, प्रिज्म सीमेंट, केजेएस सीमेंट, रिलायंस सीमेंट (बिरला परफेक्ट) से हर साल करीब 4 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन होता है। सरकार को हर साल 2500-3000 करोड़ रुपए टैक्स प्राप्त होता है। यहां स्थापित 9 यूनिट में करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। एक दर्जन सीमेंट यूनिट के प्रस्ताव फाइलों में हैं। रिलायंस, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अंबुजा, डालमिया, इमामी, एस्सार जैसे घराने सतना में सीमेंट यूनिट लगाने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। यहां सतना जिले के रीवा रोड पर मनकहरी (Bathia, Satna, Mankahari, Madhya Pradesh 485111) में प्रिज्म सीमेंट का भी प्लांट है।
Published on:
19 Apr 2018 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
