14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रोसिटी एक्ट का मध्यप्रदेश में जबरदस्त विरोध, कुत्ते को ज्ञापन देकर सुनाई खरी-खोटी

एक्ट्रोसिटी एक्ट का MP में जबरदस्त विरोध, कुत्ते को ज्ञापन देकर सुनाई खरी-खोटी

2 min read
Google source verification
Protest against SC ST Act in satna and Madhya Pradesh

Protest against SC ST Act in satna and Madhya Pradesh

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार को एक्ट्रोसिटी एक्ट का जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया गया। सर्वणों ने प्रदर्शन करने हुए एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सांसद से संवाद कार्यक्रम रखा था। जब भाजपा सांसद गणेश सिंह नहीं पहुंचे तो कुत्ते को विरोध स्वरूप तख्ती पहनाकर 'हम है सांसद' ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि सर्वणों ने सैकड़ों की संख्या में सिविल लाइन चौपाटी पर एकत्र होकर सांसद को ज्ञापन देने घर जाना था। लेकिन प्रशासन ने सांसद को ज्ञापन देने से रोक दिया। वहीं सांसद भी इनसे मिलना उचित नहीं समझा और ज्ञापन लेने से मना कर दिया। लिहाजा प्रदर्शनकारियों ने एक कुत्ते को ज्ञापन देकर सांकेतिक विरोध किए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद सर्व समाज ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी।

ये है मामला
एक्ट्रोसिटी एक्ट को लेकर जहां पूरे प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे है। वहीं सतना में भी एससी-एसटी एक्ट को लेकर जबरदस्त विरोध देखा गया। सतना में सर्वणों के साथ सर्व समाज की बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि इस एक्ट के विरोध में सतना सांसद गणेश सिंह को उनके घर में जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। लेकिन जिला प्रशासन ने सांसद के घर में ज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी। इसलिए सर्वणों ने सिविल लाइन चौपाटी पर एकत्र होकर सांसद को वहीं बुलाकर ज्ञापन स्वीकारने की बात रखी। फिर भी सांसद ने मौके पर आने से साफ इंकार कर दिया। इस बात से प्रदर्शनकारी भड़क गए। विरोध स्वरूप एक कुत्ते को सांसद की तख्ती पहनाकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के बाद सर्वणों ने सांसद मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प भी हुई। फिर सर्व समाज ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी।

कुत्ता होता है स्वामी भक्त पर नेता नहीं
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हीं के चुने हुए नेताओं से मिलने से रोका जाता है। जो लोकतंत्र की आत्मा का गला घोटना जैसा है। जिन नेताओं को चुनकर संसद और विधानसभा भेजते है वे नेता ही इस तरह के एक्ट लागू कराते है। कुत्ता स्वामी भक्त होता है जिसकी खाता है उसकी बजाता है। इसलिए कुत्ते को ज्ञापन दिया है। शायद कुत्ते को देखकर ही नेताओं की आत्मा जागे।