20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के उपाध्यक्ष को पार्टी में नहीं मिल रहा भाव, सीएम को बताया दुखड़ा

अपनी उपेक्षा से नाराज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सीएम को बताया, प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं, सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं मिल रहा है आमत्रंण

less than 1 minute read
Google source verification
Pushpraj singh rewa congress leader latest News

Pushpraj singh rewa congress leader latest News

रीवा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने अपनी उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से दुखड़ा सुनाया। जैसे ही पूरे मामले को लेकर दूरभाष में चर्चा हुई तो सीएम कमलनाथ ने उन्हें तत्काल भोपाल बुला लिया। भोपाल में सीएम ने पूर्व मंत्री से पूरी बात सुनी। फिर प्रदेश उपाध्यक्ष को समझाइश दी कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता है। आपकी कतई उपेक्षा नहीं जाएगी। जिन पदाधिकारियों ने ऐसा किया है उनसे मैं स्वयं बात करूगां। बता दें कि, पूर्व मंत्री एवं रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार है। विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले ही कांगेस में आए थे।

इन मामलों को लेकर शिकायत
विगत दिनों मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं अन्य बड़े कार्यक्रमोंं में इन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उनकी उपेक्षा कर रहे है। इस मामले पर उन्होंने अपनी नाराजगी साफ जाहिर की। यहां तक की जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे। आगे कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते इस तरह उपेक्षा से वह प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आम जन के मुद्दे नहीं रख पा रहे है। हालाकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह कांग्रेस पार्टी में है और कहीं नहीं जा रहे है। अगर लोकसभा चुनाव में टिकट मिलती है तो यह पार्टी का निर्णय होगा।