
सतना। त्यौहार के इस मौसम में रेल प्रशासन की ओर से विंध्य को सौगात प्रदान की गई है। इसके तहत रेल यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए पटना सिकंदराबाद- पटना के मध्य 3-3 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल रेल चलने का निर्णय लिया है। इस संंबंध में सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया व इटारसी रेलवे से होकर अपने गंतव्य को जाएगी।
ऐसे समझें ट्रेन को
इसके तहत गाड़ी संख्या 03281 पटना से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप के लिए 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सप्ताह के गुरुवार को पटना स्टेशन से 16:00 बजे चल कर अगले दिन 1:40 बजे सतना, 3:35 बजे कटनी, 4:55 बजे जबलपुर, सुबह 7:05 बजे पिपरिया, 08:50 बजे इटारसी और सिकंदराबाद स्टेशन 23:55 बजे पहुंचेगी।
वहीं रिटर्न में गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 3 ट्रिप के लिए 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक सप्ताह के हर शनिवार को 15:25 बजे सिकंदराबाद स्टेशन से चल कर दूसरे दिन 05:30 बजे इटारसी, 06:28 बजे पिपरिया, 08:50 बजे जबलपुर, 10:15 बजे कटनी, 12:25 बजे सतना और तीसरे दिन देर रात्रि को पटना स्टेशन पर 00:30 बजे पहुंचेगी।
ये रहेगी कोच कंपोजिशन
कुल 21 कोच वाली इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तृतीय वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी रहेंगे।
ट्रेन के स्टापेज
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपूर कागजनगर, मंचिर्याल, पेद्दपल्ली जंक्शन और काजीपेट जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
Published on:
07 Oct 2022 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
