Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं मंदिर में पौने चार लाख की चढ़ोत्तरी, प्रशासन की मौजूदगी में ड़ेढ साल बाद खोली गई दान पेटी

देर शाम तक चलती रही गणना

less than 1 minute read
Google source verification
sai mandir gwalior

VIDEO : साईं मंदिर का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

सतना. धवारी स्थित सत्य साईं मंदिर में पौने चार लाख की चढ़ोत्तरी प्राप्त हुई है। यह राशि बीते डेढ़ साल में भक्तों ने बतौर दान स्वरूप दी है। यानी हर महीने यहां २० हजार से अधिक की चढ़ोत्तरी सिर्फ दान पेटी के जरिए आ रही है। हर दिन के हिसाब से गणना करें तो यह राशि ६०० से ७०० रुपए के बीच होती है। इसके अलावा भी कुछ भक्त मंदिर में नकदी व अन्य सामग्री चढ़ा जाते हंै। जिसके रख-रखाव की जिम्मेदारी मंदिर प्रबंधन समिति व पुजारी की होती है। हालांकि, रविवार को हुई गणना के दौरान इस राशि का जिक्र नहीं किया गया।

करीब डेढ़ साल बाद खोली गई दानपेटी से मिली ३ लाख ७४ हजार ४०० रुपए नकदी पर प्रबंधन ने बताया कि यह राशि पिछली बार से ज्यादा है। पिछली बार पौने तीन लाख के करीब राशि दान पेटी में मिली थी। लेकिन जिस तरीके से साईं बाबा के प्रति लोगों की आस्था और रोजाना सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है, उस हिसाब से चढ़ोत्तरी बढ़ी है। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एसपी सिंह ने बताया कि दान पेटी रविवार दोपहर डेढ़ बजे कलेक्ट्रेट से आए हीरामणि त्रिपाठी, पीपी शुक्ला, गिरीश द्विेवेदी सहित एक दर्जन कर्मचारियों की मौजूगी में खोली गई थी। इसमें मिली राशि की गिनती भी इसी टीम की मौजूदगी में कराई गई और इसके बाद मंदिर की कॉपी में पूरा ब्योरा दर्ज कर प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह पूरी प्रक्रिया करीब पांच घंटे चली। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।