12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

raksha bandhan song hindi: ये है रक्षाबंधन के टॉप 5 गाने

raksha bandhan song hindi: ये है रक्षाबंधन के टॉप 5 गाने

2 min read
Google source verification
raksha bandhan song hindi

raksha bandhan song hindi

सतना। हिन्दू धर्म के गीत-संगीत हमारे जीवन पर रस घोलने का काम करते है। फिर ये गीत अगर किसी खास रिश्ते या मौके से जुड़े हों तो कहना ही क्या। दो दशक पहले जब रेडियो का जमाना था। उस दौर की बात ही निराली थी। रेडियो ही हम सबके मनोरंजन का साधन हुआ करता था। किसी भी त्योहार के मौके पर आने वाले गाने कई बार हमारी भावनाओं के इजहार का का जरिया बनते थे। धीरे-धीरे वह समय अब बदल गया। लेकिन उस दौर के गानों की चमक आज भी कायम है। दिल को छू लेने वाले भाई-बहन के प्यार के यह गीत आज भी उतने ही प्रासंगिक है। जितने ये कुछ दशक पहले थे। जो भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता घोलने में कोई कमी नहीं छोड़ेगे।

ये है टॉप 5 गानें
1 - भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
फिल्म 'छोटी बहन' का यह गाना न सिर्फ सुनने में बहुत ही नहीं मधुर लगता है बल्कि भाई-बहन की बॉन्डिंग को भी बहुत ही खूबसूरत ढंग से बयान करता है। नंदा, बलराज साहनी के लिए यह गाना गाती हैं।
2 - मेरे भैया, मेरे चंदा
'काजल' फिल्म का मीना कुमार का यह गाना लगभग पांच दशकों से राखी के त्योहार और भाई-बहन के रिश्ते को खास बनाता आया है।
3- बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
धर्मेन्द्र की 'रेशम की डोरी' फिल्म का यह गाना न सिर्फ भावनात्मक है बल्कि फिल्म में इसका काफी महत्व भी है। 1975 से इस गाने के साथ राखी के त्योहार का सफर जारी है।
4- फूलों का तारों का, सबका कहना है
भाई-बहन के प्यार और तकरार को लेकर 'हरे रामा हरे कृष्णा' के इस गाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस रक्षा बंधन आपकी बहन आपसे नाराज है तो यह गाना सुनाकर या गुनगुनाकर आप जीत सकते हैं उसका दिल।
5- मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुलहनिया
राजेश खन्ना जब करियर के पूरे उफान पर थे, उस समय 'सच्चा झूठा' फिल्म आई, और उन्हें केयरिंग और प्यारे से भाई के तौर पर स्थापित भी कर गई।