8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत को दबाने का प्रयास कर रही दुनिया, लेकिन सत्य नहीं दबता: संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

Sangh Pramukh Dr Mohan Bhagwat in Chitrakoot: चित्रकूट के दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत, मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में हुए शामिल, संबोधन में बोले- दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही, लेकिन सत्य नहीं दबता, समय आने पर सिर चढ़कर बोलता है...पढ़ें डॉ. मोहन भागवत के संबोधन के प्रमुख अंश...

2 min read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Nov 06, 2024

RSS Chief

संघ प्रमुख मोहन भागवत.

Sangh Pramukh Dr Mohan Bhagwat in chitrakoot Satna: चित्रकूट के दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत ने कही बात, बोले दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य नहीं दबता, समय आने पर वो सिर चढ़कर बोलता है।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत चित्रकूट दौरे पर हैं। मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत ने यहां आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति से इलाज करवाया। वहीं बुधवार 6 नवंबर को वे मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने उपस्थित संघ कार्यकर्ताओं और संतों को संबोधित किया।

यहां पढ़ें मोहन भागवत के संबोधन के प्रमुख अंश

  • डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि संतों के कार्य में बाधा न आए इसलिए द्वार पर डंडा लेकर बैठने का काम हमारा, संघ का है। दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है।, लेकिन सत्य दबता नहीं है, समय आता है तो सिर चढ़कर बोलता है।
  • उन्होंने कहा कि अयोध्या मंदिर के निर्माण पर कहा कि अयोध्या मंदिर निर्माण का प्रयास सभी ने किया लेकिन, गोवर्धन धारण तो कृष्ण की उंगली पर ही हुआ।
  • डॉ. मोहन भागवत ने इस अवसर पर कहा कि शस्त्र दुनिया में चाहिए, पर धारण करने वाला राम भी चाहिए।
  • अच्छे भोजन के बाद कड़वा चूर्ण के रूप में संतों के प्रवचन के बाद मेरी बात है, इससे जीवन सुधार सकता है।
  • रामायण और महाभारत के मर्म पर मोहन भागवत ने बताया कि महाभारत हमें सिखाती है दुनिया कैसी है और रामायण से हमें सीख मिलती है कि यहां रहना कैसे है?

आरोग्य धाम में कराई पंचकर्म चिकित्सा

डॉ. मोहन भागवत ने आरोग्य धाम में पंच कर्म चिकित्सा कराई। वहीं वे मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रीय संत मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू भी सोमवार को चित्रकूट पहुंच गए थे।

चित्रकूट में पहले भी हो चुकी है संघ की बैठक

बता दें कि चित्रकूट में संघ के कार्यक्रम, बैठकें और चिंतन शिविर पहले भी आयोजित किए जा चुके हैं। चित्रकूट और सतना के नजदीक राम वन में संघ के राष्ट्रीय चिंतन शिविर भी आयोजित किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ED Raid: MP में ED की बड़ी कार्रवाई, चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के ठिकानों पर मारा छापा