27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों से खचाखच भरी तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, 9 की मौत, 5 मरणासन्न, CM कमलनाथ ने जताया दुख

सिंगरौली हाईवे में गुरुवार की तड़के बाईपास के समीप हुआ हृदय विदारक हादसा, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

3 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Dec 05, 2019

Rewa accident today: 9 killed as bus hits truck in Madhya Pradesh Rewa

Rewa accident today: 9 killed as bus hits truck in Madhya Pradesh Rewa

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से इस वक्त एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया गया कि सवारियों से खचाखच भरी यात्री बस गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच मरणासन्न हालत में है।

वहीं दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर बताए जा रहे है। भीषण हादसे की सूचना के बाद रीवा कमिश्नर अशोक भार्गव, आईजी चंचल शेखर, एसपी आबिद खान सहित अन्य आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे है। यह ह्रदय विदारक हादसा सिंगरौली हाईवे में गुढ़ बाईपास के समीप हुआ है।

9 killed as bus hits truck in Madhya Pradesh Rewa" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/05/3_5461733-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर से सवारियां लेकर प्रधान ट्रेवल्स की यात्री बस रीवा के रास्ते सीधी जा रही थी। गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे जैसे ही बस गुड बाईपास के समीप पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रक में समा गया। इस दौरान उसमें सवार यात्री बस के अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही तत्काल गुढ़ थाने की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीन और क्रेन बुलवाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बस को बाहर निकलवा कर घायलों को करीब दर्जनभर एंबुलेंस से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया। हादसे की खबर लगते ही सिविल लाइन, सिटी कोतवाली सहित पूरे शहर का बल अस्पताल पहुंचा।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

9 लोगों की मौत
वहीं चिकित्सकों की टीम पहले से ही अस्पताल में तैयार थी और घायलों के इलाज शुरू कर दिया। हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 5 पुरुष, 3 महिलाएं वह 1 बच्चा शामिल है। हादसे में घायल पांच अन्य लोगों की हालत भी काफी नाजुक है। दो दर्जन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही संभागायुक्त अशोक भार्गव, आईजी चंचल शेखर, एसपी आबिद खान, एसडीएम फरहीन खान सहित पूरा प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया और घायलों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं पुलिस हादसे में मृतकों किसी शिनाख्त करने में जुटी है। हादसे की खबर जैसे ही उसमें सवार यात्रियों के परिजनों को हुई तो बदहवास परिजन अस्पताल पहुंच गए।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

सीएम ने जताया दुख
प्रदेश के मुखिया सीएम कमलनाथ ने रीवा हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए दुख जताया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।

पूर्व सीएम ने भी जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने रीवा हादसे को लेकर शोक-संवेदना व्यक्त की है। ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रीवा के गुढ़ बाईपास पर ट्रक और बस की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित हो जाने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।