
Rewa News: Anti-social elements attack Vindhya Vihar Colony in Rewa
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर अंतर्गत असामाजिक तत्वों को मोहल्ले वालों से विरोध लेना महंगा पड़ गया। बताया गया कि अपनी गलती को छिपाने के लिए कुछ लोग मोहल्ले वालों को धमका रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बवाल की जानकारी के बाद तुरंत थाना पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंच गई।
पुलिस वाहन को आते हुए देखकर शरारती तत्व अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़कर मौके से भाग गए। इसी बीच पुलिस ने दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया है। पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो कई संदिग्ध सामान सहित कट्टा के कारतूस बरामद हुए हैं।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना अंतर्गत विंध्य विहार कॉलोनी में गुरुवार की सुबह दर्जनभर युवक हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे। फिर ये लोग मोहल्ले वालों को धमकाना शुरू कर दिए। लोगों ने विरोध किया तो जान से मार देने की धमकी दी। आनन-फानन में कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को देख कर सभी युवक गाड़ियां छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। जिनकी मौके पर कार व स्कूटी बरामद हुई है। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ युवक एक घर में आए दिन लड़कियों को लेकर आते थे। दिन भर वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। हम लोगों ने आपत्ति की तो वे धमकाने के लिए मोहल्ले में आए थे।
Updated on:
10 Oct 2019 07:11 pm
Published on:
10 Oct 2019 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
