
Rewa overall champion in men's judo
सतना. शासकीय शहीद केदारनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज में संभागीय महाविद्यालयीन पुरुष जूडो प्रतियोगिता हुई। इसमें रीवा के खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो रजत जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। सतना दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। सीधी दो स्वर्ण एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक जूडो संघ के सेंसाई अंबुज सिंह, भारती सिंह राठौर और शुभम कुशवाहा रहे।
बताया गया, 56 किलो से कम भार वर्ग में रीवा के सनी सिंह पहले और सतना के अखंड तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। 56 से 60 किलो भार वर्ग में सतना के नमन उपाध्याय पहले और रीवा के अविनाश प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे। 60 से 66 किलो भार वर्ग में अमलेश त्रिपाठी सीधी विजेता और अरुणेंद्र रीवा उपविजेता रहे। 66 से 73 किलो भार वर्ग में शशांक मिश्रा रीवा विजेता और सीधी का खिलाड़ी उपविजेता रहे। वहीं 73 से 81 किलो भार वर्ग में अजय पांडे रीवा पहले, 81 से 90 किलो भार वर्ग में सीधी के शिवम सिंह चौहान पहले और सतना के भूपेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 90 से 100 किलो भार वर्ग में सतना के अंबुज सिंह कर्चूली पहले, रीवा के शिवम पांडे दूसरे और 100 किलोग्राम से अधिक में शिवम पांडे रीवा पहले स्थान पर रहे। आगामी 13 से 15 नवंबर तक जबलपुर के रानी दुर्गावती वश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विजेता आठ खिलाडिय़ों ने अपनी जगह संभाग के दल मे सुनिश्चित की है। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि लॉ कॉलेज रीवा प्राचार्य डॉ एस पी सिंह रहे। मऊगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी पी मिश्रा, लॉ डिपार्टमेंट डीन डॉ. पुष्पा ठाकुर, ए पी एस यूनिवर्सिटी क्रीडा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. नीपेंद्र सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. अमिताभ शर्मा, डॉ. आलोक राय, डॉ. बीआर मौर्य, डॉ. संदीप कपूर, डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ. रविशंकर द्विवेदी, आशुतोष पांडे, डॉ ब्रिजकांत साकेत मौजूद रहे ।
Published on:
11 Nov 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
