21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेवांचल ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा सूप और ग्रीन टी का स्वाद, मुफ्त लाइब्रेरी सहित ये मिलेंगी सुविधाएं

भोपाल एक्सप्रेस की तर्ज पर दी जाएंगी सुविधाएं, हबीबगंज से रीवा के बीच चलती है ये ट्रेन

2 min read
Google source verification
Rewanchal express time table from satna rewa

Rewanchal express time table from satna rewa

रीवा। मध्यप्रदेश के विंध्यवासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बताया गया कि शान-ए-भोपाल (भोपाल एक्सप्रेस) की तर्ज पर अब हबीबगंज से रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के यात्रियों को भी ट्रेन में सूप, कॉफी और ग्रीन टी की सुविधा मिलेगी।

भोपाल एक्सप्रेस में रेलवे द्वारा किया गया प्रयोग अभी तक सफल रहा है। एेसे में रेलवे ने अब अन्य टे्रनों में भी ये सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। जल्द ही रेवांचल में भी इन सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। यात्रियों को मुफ्त लाइब्रेरी भी मिलेगी। अभी ट्रेन में बेहतर साफ-सफाई पर फोकस किया जा रहा है।

आर्दश ट्रेन के रूप में तैयार

उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही प्रत्येक मंडल में दो-दो ट्रेनों को आर्दश ट्रेन के रूप में तैयार किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। राजधानी में हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को मेल एक्सप्रेस ट्रेन की श्रेणी में आदर्श ट्रेन के रूप में तैयार किया गया है। बोर्ड ने भी इसकी साफ-सफाई और सुविधाओं को देखते हुए इसे आर्दश ट्रेन माना है। इसी तर्ज पर दूसरी ट्रेन के रूप में भोपाल मंडल की रेवांचल को भी शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

रेवांचल में इन सुविधाओं का होगा विस्तार
1- ट्रेन के एक कोच में ग्रीन-टी, लेमन-टी और सूप की सुविधा मिलेंगी।
2- वाटर वेंडिंग व कॉफी मशीनें लगाई जाएंगी।
3- डायबिटिक मरीजों के लिए लो शुगर-टी की सुविधा मिलेगी।
4- भोपाल एक्सप्रेस की तर्ज पर कोच में नि:शुल्कू लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
5- कोच में पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम लगेगा।
6- ट्रेन के लेट होने, स्टेशन आने की जानकारी यात्रियों को मिलेगी।

भोपाल एक्सप्रेस की तर्ज पर रेवांचल एक्सप्रेस में भी कॉफी, सूप मशीन, लाइब्रेरी आदि लगाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में ट्रेन में जो कोच लगे हैं उनमें पर्याप्त स्पेस नहीं है। हमे कोच फैक्ट्री से निकलने वाले कोच का इंतजार है। जैसे ही अनुकूल कोच मिलेगा। उसमें ये सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
मनेंद्र सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर हबीबगंज कोचिंग