
Ritualist arrested for patwari
सतना. उचेहरा थाना क्षेत्र में विशेष ग्राम सभा के दौरान पटवारी से अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के डेढ़ साल बाद पकड़ में आए आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, हल्का पटवारी करही कलॉ अवसर सिंह निवासी गुगड़ी 14 अप्रैल 2018 को विशेष ग्राम सभा में मौजूद थे। जहां आरोपी देवेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह, ने प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों की सूची के बारे में विाद करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। मना करने पर उसने पटवारी को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद हल्का पटवारी की शिकायत पर उचेहरा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 294, 186, 506 व 3(2-5) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला कायम किया था। इस प्रकरण की जांच एसडीओपी नागौद रवि शंकर पाण्डेय कर रहे थे। विवेचना के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कराया। फरार आरोपी को पकडऩे में प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक महीप तिवारी, संदीप पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
Published on:
01 Nov 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
