
robbery of 50 thousand from electric worker in maihar
सतना/ मैहर के एसबीआई चौराहे पर सोमवार को एक विद्युतकर्मी से 50 हजार रुपए की लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी एसबीआई शाखा से रुपए निकाल कर जैसे ही चौक पर पहुंचा तो बदमाशों ने कहा कि अंकल आपके रुपए गिर गए हैं। अधेड़ ने जैसे ही पीछे पलटकर देखा, दोनों बदमाश पचास हजार रुपए से भरा बैग छुड़ाकर भाग खड़े हुए। पीडि़त विद्युतकर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस थाना मैहर में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
ये है मामला
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैहर निवासी एमके त्रिपाठी विद्युत कंपनी के मैहर कार्यालय में पदस्थ है। उन्होंने सोमवार की सुबह एसबीआई से 50 हजार रुपए निकाले। राशि बैग में रखकर बाहर निकले ही थे कि उन्हें दो व्यक्ति मिले। उनसे कहा कि अंकल आपके पैसे गिर गए हैं।
भीड़भाड़ अधिक होने के चलते भाग निकले
विद्युतकर्मी जैसे ही पीछे पलटा, उसके हाथ से दोनों अज्ञात व्यक्ति पचास हजार रुपए से भरा बैग छुड़ाकर भाग खड़े हुए। उसने दोनों को पकडऩे के लिए चीख-पुकार भी मचाई पर नवरात्र के चलते एसबीआई चौराहे पर भीड़भाड़ अधिक होने के चलते भाग निकले। अधेड़ हाथ मलता रहा गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस थाना मैहर में दर्ज कराई है।
पुलिस ने खंगाले फुटेज
पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। लेकिन, किसी भी सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का चेहरा नहीं दिखा। पुलिस आरोपियों के पहनावे के आधार पर पजासाजी में जुटी है। कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की गई पर सफलता नहीं मिली।
Published on:
08 Oct 2019 09:06 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
