
Rohit Pandey of satna Itma will represent India in Russia
सतना। सेना में ऑफिसर बनने का ख्वाव लेकर नेवी एनसीसी से शुरुआत करने वाले सितपुरा इटमा निवासी रोहित पाण्डेय रसिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया गया कि रक्षा मंत्रालय द्वारा रूस को भारत की कल्चर गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए 10 सदस्यीय छात्रों का दल 27 सितंबर को रसिया के लिए रवाना होगा। रूस पहुंचने के बाद ये दल सीध्र गणमान्य नागरिकों से मिलकर 10 दिन विभिन्न क्रिया-कलापों में हिस्सा लेेंगे।
यह दल फिर 8 अक्टूबर को इंडिया लौट आएगा। बता दें कि इटमा गांव के कृषक परिवार में जन्मे रोहित पाण्डेय पिता शैलेन्द्र 21 वर्ष का परिवार आज भी कच्चे मकान में रहता है। पिता ने खेती किसानी कर बेटे को इंडियन आर्मी में ऑफिर बनना चाहते थे। इसलिए सेंट अलॉयसियस पीजी कॉलेज जबलपुर में दाखिला लेकर रोहित सीडीएस की तैयारी भी कर रहे है।
कैसे हुआ रूस के लिए चयन
कैडेट रोहित पाण्डेय ने बताया कि आरडीसी 2019 में सिलेक्शन के बाद मुझे नेवल कमांडर के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर देने का मौका मिला था। इसके बाद कैंप में ही यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम सिलेक्शन के लिए डायरेक्टरेट लेवल पर फाइट की। ड्रिल परफॉर्म जीडी और पर्सनल इंटरव्यू में अच्छा परफॉर्म किया। तब जाकर सिलेक्शन हुआ। रोहित ने बताया कि मैं 21 सितंबर को डीजी एनसीसी पहुंचूंगा, इसके बाद एक हफ्ते की ट्रेनिंग होगी। 27 या 28 को मास्को रूस के लिए निकलेंगे। यह लगभग 10 दिनों का टूर होगा। जिसमें हम इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे।
पीएम मोदी को दे चुके है गार्ड ऑफ ऑनर
नेवी एनसीसी से दिल्ली में आल इंडिया गॉर्ड ऑफ ऑनर में आल इंडिया नेवी का कमांडर बनकर देश के सभी गणमान्य नागरिकों को रोहित गार्ड ऑफ ऑनर दे चुके है। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप राष्ट्रपति एम वकैया नायडू से लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तक शामिल है। वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुखों में जनरल विपिन रावत, एडमिरल सुनील लांबा, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी सलामी दी है।
मोदी दे चुके है दावत
कैडेट रोहित ने बताया कि आरडीसी 2019 में सिलेक्शन के बाद मुझे नेवल कमांडर के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भोज पर बुलाया जा चुका है। ओवर हाल देशभर से 2000 छात्र आरडीसी कैंप के लिए चयनित होते है। हर साल देश के मुख्य कमांडरों को देश के प्रमुख वीवीआईपी के साथ भोज पर बुलाया जाता है। यहां पर बड़ी स्तर पर दावत होती है। प्रमुख लोगों के साथ सीधे बात करने और अनुभव शेयर करने का मौका दिया जाता है।
पहले गांव से पहुंचे शहर, अब करेंगे विदेश का दौरा
रोहित पाण्डेय की शुरुआती शिक्षा 10वीं तक लिटिल फ्लावर स्कूल में हुई है। वह साइंस लेकर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई अनुपमा स्कूल से की। शुरुआत से ही सेना में जाने की इच्छा थी। इसलिए मामाजी के लड़के ने जबलपुर से बीए करने की सलाह दी। फस्ट ईयर 2017 में नेवी एनसीसी के टेस्ट में पास हो गया। फिर 2018 में दिल्ली ड्रिल के लिए चयन हुआ। लेकिन किसी कारण बस नाम काट दिया गया। फिर 2019 में टेस्ट पास करने के बाद रिपब्लिक डे कैंप आरडीसी के लिए चयन हुआ। वहां नेवल कमांडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर रूस विजिट पर भेजा जा रहा है।
Published on:
12 Sept 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
