12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कवायद: चेन पुलिंग पर लगाम लगाने सोशल मीडिया ग्रुप बनाएगी RPF, यहां पढ़िए पूरी योजना

नई कवायद: चेन पुलिंग पर लगाम लगाने सोशल मीडिया ग्रुप बनाएगी RPF

2 min read
Google source verification
RPF Mitra Yojana: Social Media Group create will satna RPF

RPF Mitra Yojana: Social Media Group create will satna RPF

सतना। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल में ट्रेनों में चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं से अधिकारी सकते में हैं। ट्रेनों की जंजीर खींचकर वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आने के बाद एसीपी रोकने मंडल के अधिकारी गंभीर हो गए हैं।

मंडल सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेन में चेन पुलिंग रोकने व आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया कि चेन खींचने वाले व्यक्ति के बारे में तत्काल सूचना प्राप्त करने के लिए रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों व वेंडरों की मदद ली जाए।

जल्द सूचना मिलने से ट्रेन विलम्ब नहीं होगी

यात्रियों व वैध वेंडरों को आरपीएफ मित्र योजना में शामिल कर उनका सोशल मीडिया में ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि एसीपी होने पर तत्काल कोच नम्बर व आरोपी के बारे में जानकारी मिल सके। जल्द सूचना मिलने से ट्रेन विलम्ब नहीं होगी और आरोपी भी पकड़ा जाएगा। एलएचबी कोच से लैस ट्रेनों में चेन पुलिंग होने पर कोच का पता 20 से 30 मिनट बाद पता चलता है।

चेन पुलिंग की 6 सौ से ज्यादा घटनाएं

तब तक आरोपी भाग खड़े होते हैं। पत्रिका ने हाल ही में बताया था कि सतना आरपीएफ के इलाके में बीते ढाई साल में चेन पुलिंग की 6 सौ से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। इस साल अब तक मानिकपुर से मैहर के बीच ट्रेनों में सवा सौ बार चेन खींची जा चुकी है। इनमें दस्यु प्रभावित इलाके के स्टेशन भी शामिल हैं।

कंट्रोल को तुरंत भेजनी होगी रिपोर्ट
ट्रेन में चेन पुलिंग की घटना का अपडेट आरपीएफ को जल्द से जल्द कंट्रोल जबलपुर भेजना होगा। निर्देश में कहा गया कि प्रत्येक शिफ्ट में कार्यरत शिफ्ट सदस्य ट्रेन के स्टेशन आगमन पर गार्ड से एसीपी का पूरा रिमार्क लेकर कोच की पूरी जानकारी लेगा और संबंधित कोच पर मौजूद होकर गाड़ी के ट्रेन अधीक्षक, टीटीइ, एसी कोच अटेंडर, मैकेनिक, व यात्रियों से एसीपी करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना एकत्र करेगा ताकि उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सके। ट्रेनों में एसीपी होने पर ड्यटी में तैनात स्टॉफ जल्द कोच को अटेंड करगा व एसीपी के कारणों का पता करेगा।