
RSS Chitrakut Meeting News RSS Chief Mohan Bhagwat
सतना- चित्रकूट में संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में 9 से 12 जुलाई तक चली प्रांत प्रचारकों की बैठक में जिन मुद्दों पर मंथन हुआ उसके नतीजे अगले माह तक सतह पर नजर आएंगे। स्पष्ट किया गया है कि संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा की गई है तो कोरोना की तीसरी लहर पर संघ के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी बात हुई है।
अनाधिकृत तौर पर संघ के पदाधिकारी ने बैठक में यूपी चुनाव को लेकर हुई चर्चा से इनकार नहीं किया है. उन्होंने यह जरूर बताया कि चंपत राय का बुलावा राम मंदिर को लेकर था। संघ नहीं चाहता कि इस पुण्यकार्य में किसी तरह का विवाद बने। इस संबंध में चंपत राय से भैयाजी जोशी ने लंबी बातचीत की है। कहा गया कि इस मामले को लेकर संघ गंभीर है।
जनसंख्या नियंत्रण की नीति को लेकर संघ सहमत नजर आया है। चित्रकूट विकास को लेकर संघ की बैठक में हुई बातचीत पर बताया गया कि महाकौशल क्षेत्र से यह मामला आया था. इसपर चर्चा की गई है। कहा गया कि जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
इधर मंगलवार को सरसंघचालक मोहन भागवत ने मोहन भागवत ने दीनदयाल शोध संस्थान के सभी प्रकल्पों के प्रभारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन अभियान का काम देख रहे समाजशिल्पी दंपतियों से सीधा संवाद किया। उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया तो भविष्य की चुनौतियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने आरोग्यधाम में बड़, पीपल, आंवला, अशोक और बेल के पौधे भी लगाए गए।
Published on:
14 Jul 2021 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
