24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार की कहानी का हुआ मंचन, जानिए निधन से पहले क्या दिया था अंतिम भाषण

डॉ. हेडगेवार के आह्वान ने भरा जोश, महानाट्य में गूंजा हम करें राष्ट्र आराधन, 40 कलाकारों ने किया मंचन, सैकड़ों दर्शक रहे मौजूद

2 min read
Google source verification
RSS Founder Dr KB Hedgewar Memory program in Satna Madhya pradesh

RSS Founder Dr KB Hedgewar Memory program in Satna Madhya pradesh

सतना। शुक्रवार की शाम सैकड़ों दर्शकों के बीच नागपुर के श्रीमहालक्ष्मी प्रोडक्शन के 40 कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरत और सहज ढंग से संघ की स्थापना और संघ निर्माता डॉ. हेडगेवार की कहानी का मंचन किया। वर्तमान में चल रहे प्रयासों से स्वतंत्रता तो मिल जाएगी, पर उसे अक्षुण्य बनाए रखने के लिए अभी से प्रयत्न करना होगा, एक नई व्यवस्था खड़ी करनी होगी। समाज को हमारी पुण्य संस्कृति का पाठ पढ़ाएगा, शक्तिहीन बने समाज को जागृत करेगा, देश विकास का कार्य करेगा।

मैं तरुणों से आह्वान करता हूं, कौन आएगा मेरे साथ... इन्हीं पक्तियों के साथ हम करें राष्ट्र आराधन नाटक का आरंभ डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के इस आह्वान से लोगों में जोश भर दिया। यह दृश्य था महानाट्य हम करें राष्ट्र आराधन का था। इसका मंचन सरस्वती विद्यालय के प्रांगण में हुआ। संघ की स्थापना के उस समय के दृश्यों को दिखाया गया। यही से नाटक की शुरुआत हुई।

गांधी-हेडगेवार संवाद का मंचन
इसके बाद डॉ. हेडगेवार का राष्ट्र के प्रति चिंतन, राष्ट्र उन्नति और देश की आजादी के बाद दोबारा गुलाम न बनाया जा सके इन विचारों को प्रस्तुत किया। अगली कड़ी में संघ के प्रत्येक प्रतिनिधि का अप्रत्यक्ष रूप से स्वत्रंता दिलाने और गांधी-हेडगेवार संवाद, डॉ. हेडगेवार निधन के पहले उनके अंतिम भाषण को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।

40 रंगकर्मियों ने जीवंत किया हर एक दृश्य को
केशव साधना समिति के तत्वावधान में नागपुर की संस्था श्री महालक्ष्मी प्रोडक्शन द्वारा 40 कलाकारों के साथ इस महानाट्य का मंचन किया गया। यह ढाई घंटे अनवरत चला। नाटक के कथानक में संघ की स्थापना की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। नाटक का निर्देशन सुबोध सुरजीकर और लेखन अविनाश घांग्रेकर ने किया। इसके पूर्व गायक कलाकार राजेश कोटवानी के गाए देश भक्ति गीतों ने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कर दिया।

इन्होंने किया दीप प्रज्ज्वलन
शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेंद्र विक्रम सिंह, विभाग संघचालक डॉ मानिकचन्द गुप्त और जिला संघचालक रामबेटा कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समिति के अध्यक्ष संपत कुमार धूत ने सभी का स्वागत किया। समति के उपाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने केशव साधना समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संयोजक मनमोनह माहेश्वरी ने आयोजन की प्रस्तावना रखी। समिति के योगेश ताम्रकार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

ये जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
संचालन केशव साधना समिति के सचिव विभाष बनर्जी ने किया। मौके पर विधायक शंकर लाल तिवारी, महापौर ममता पांडेय, कर्नल सुरेंद्र विक्रम सिंह, सरिता सिंह, श्रीकृष्ण माहेश्वरी, मानिकचन्द गुप्ता, रामबेटा कुशवाहा, सुन्दरदास मीरवानी, सुंदरलाल, शारदा प्रसाद सफडिय़ा, नरेन्द्र त्रिपाठी, असीम बनर्जी, सेवकराम वर्मा, राधिका प्रसाद पाण्डे, रामप्रसाद ताम्रकार, कोदूलाल गुप्ता, चन्द्रकला जैन मौजूद रहे।