26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: पन्ना जिले के सिमरिया में हुए हत्याकांड के बाद मचा बवाल, एक गुमटी को किया आग के हवाले

सिमरिया हत्याकांड: 7 आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव के हालात, पुलिस नियंत्रण करने में जुटी, मौके पर मौजूद पन्ना एसपी मयंक अवस्थी, दमोह से बुलाना पड़ा पुलिस बल

3 min read
Google source verification
Ruckus erupts after killing in Simaria of Panna district

Ruckus erupts after killing in Simaria of Panna district

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत सिमरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बच्चों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिर विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कुछ देर बाद भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। देखते ही देखते कस्बे में तनाव का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पवई थाना, रेपुरा थाना, अमानगंज थाना, सुनवानी थाना और दमोह जिले से पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

ये भी पढ़ें: जनपद सदस्य की हत्या के बाद सिमरिया में तनाव, बंद कराई दुकानें

खुद एसपी मयंक अवस्थी सिमरिया थाना में पहुंचकर मामले को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मृतक जनपद सदस्य के परिजनों ने एक गुमटी को आग के हवाले कर आक्रोश जताया है। छतरपुर डीआईजी ने आगजनी की सूचना के बाद पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है। सिमरिया कस्बा आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: Murder in panna: पन्ना में जनपद सदस्य की हत्या

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार चिखला निवासी जनपद सदस्य रामसिंह की फैजल खान के परिवार से विवाद के बाद मारपीट हुई थीं। बाद में फैजल खान ने बोलैरो गाड़ी चढ़ा कर राम सिंह की हत्या कर दी। इस बर्बर हत्याकांड के बाद से तनाव का माहौल निर्मित हो गया। अब पुलिस ने फैजल के परिवार और इस हत्याकांड से जुड़े सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुकानों को आग के हवाले कर दिया
रातभर चले धरपकड़ अभियान के बाद स्थिति नियंत्रण रही है। लेकिन सुबह करीब 12 बजे फिर से हालात बिगड़ गए और गुस्साए ग्रामीणों ने रोड के बगल में रखे दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने सिमरिया ने आम लोगों को घर से निकलने को मना कर दिया है। पूरा कस्बा पुलिस छाबनी में तब्दील है। कस्बे में कर्फ्यू जैसे हालात निर्मित है। कोई और बड़ी घटना न हो इसलिए जिलेभर का पुलिस प्रशासन मामले को काबू करने में लगा है।

मृतक का हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक राम सिंह का पोस्टमार्टम पन्ना जिला अस्पताल में कराया गया। त्योहार के एक दिन पूर्व हुई इस घटना के बाद से शांति निर्मित करने के लिए पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि अब सिमरिया में तनाव के हालातों को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। कस्बे में पूरी तरह शांति है। हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध 302 का मामला दर्ज कर लिया गया है। आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Patrika IMAGE CREDIT: patrika

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पहुंची अस्पताल
मामले की जानकारी लगने के बाद कांगेस जिलाध्यक्ष दिव्या रानी सिंह और संगठन प्रभारी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां घायल मृतक जनपद सदस्य के परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली। साथ ही परिजनों को शांति और संयम बरतने की बात कही। पुलिस अधिकारियों से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही गई। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक आरोपी जिला बदर का भी आरोप रहा है।

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए मार्केट में निकले हुए थे। इससे मार्केट में अच्छी खासी भीड़ थी। शाम करीब सात बजे उक्त विवाद के सामने आने के बाद घटनास्थल के आसपास और अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे थे। जिसे देखते हुए पुलिस ने तुरंत अधिकारियों को बुला लिया गया था। आनन-फानन में एसपी मयंक अवस्थी और एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार मौके पहुंच गए। इसके आलवा स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पन्ना लाइन पुलिस, सुनवारी, अमानगंज और दमोह की पुलिस को भी बुला बाहर से भी पुलिस बुला ली गई थी।