16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएएफ जवानों और मैहर पुलिस के बीच हाथापाई

घटना रोपवे स्टैंड की, मैहर टीआई के वाहन को रोकने पर बड़ा विवाद, एएसपी ने दोनों सिपाहियों की ली क्लॉस

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satna Online

Oct 18, 2015

sharda

sharda

सतना

अमूमन आम श्रद्धालुओं के साथ दुव्र्यहार करने वाले एसएएफ के जवानों की गुंडई रविवार को करीब दो बजे एक बार फिर सरेआम हुई। जहां एसएएफ के सिपाहियों ने मैहर थाना पुलिस से मारपीट की। विवाद मैहर टीआई मनीष त्रिपाठी के वाहन को रोकने के प्रयास पर उत्पन्न हुआ। जहां एसएएफ के सिपाही और थाना पुलिस आपस में भिड़ गए। मामला हाथापाई और एक दूसरे को दबोचने तक पहुंच गया। हजारों श्रद्धालु तमासबीन बने रहे। एएसपी ने एसएएफ के जवानों और थाना पुलिस के सिपाहियों को मेला कंट्रोल रूम तलब किया, और जमकर क्लास ली।

बताया गया कि दोपहर करीब 2 बजे मैहर टीआई के वाहन से एसआई एचएल मतहेल और प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी रोपवे वीआईपी केन्द्र की ओर जीप लेकर जा रहे थे। करीब 500 मीटर पहले रोपवे कॉम्प्लेक्स के पास स्थिापित बैरियर पर एसएएफ के जवानों ने गाड़ी को रोक दिया। एसआई मतहेल द्वारा पुलिस अधिकारियों के रिसीव करने का हवाला देने के बाद भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। थोड़ी देरे के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया और कुछ देर बाद हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस का यह गैर जिम्मेदाराना रवैय दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें

image