अमूमन आम श्रद्धालुओं के साथ दुव्र्यहार करने वाले एसएएफ के जवानों की गुंडई रविवार को करीब दो बजे एक बार फिर सरेआम हुई। जहां एसएएफ के सिपाहियों ने मैहर थाना पुलिस से मारपीट की। विवाद मैहर टीआई मनीष त्रिपाठी के वाहन को रोकने के प्रयास पर उत्पन्न हुआ। जहां एसएएफ के सिपाही और थाना पुलिस आपस में भिड़ गए। मामला हाथापाई और एक दूसरे को दबोचने तक पहुंच गया। हजारों श्रद्धालु तमासबीन बने रहे। एएसपी ने एसएएफ के जवानों और थाना पुलिस के सिपाहियों को मेला कंट्रोल रूम तलब किया, और जमकर क्लास ली।