
Sampada 2.0: मध्यप्रदेश रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प विभाग जल्द ही ई-संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर लागू करने की तैयारी कर चुका है। अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डिंडोरी, गुना, हरदा और रतलाम जिले में लागू किया गया है। 31 अगस्त से प्रदेशभर में आंशिक रूप से लागू किया जाएगा। सब सही रहा तो एक नवंबर से पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। इसके जरिये घर बैठे दस्तावेजों का पंजीयन हो सकेगा।
सॉफ्टवेयर में विभिन्न विभागों को लिंक करने की सुविधा है। इससे उन्हें अपने कामों के लिए पंजीयन कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंजीयन उप महानिरीक्षक उमाशंकर वाजपेयी ने बैंकों को संपदा 2.0 से जुड़ने की सलाह दी है।
संपदा 2.0 में पंजीयन (Sampada 2.0 Registraion) के लिए आधार और ई-केवाईसी (e-KYC) की जरूरत होगी। संबंधित लोगों के बॉयोलॉजिकल आइडी से दस्तावेज तैयार होंगे। संबंधित व्यक्ति को सत्यापित करना होगा। सभी पक्षकारों का अलग-अलग माध्यम से ऑनलाइन वैरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही आप सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
मध्य प्रदेश में अभी चार जिलों में जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें सुधारा जा रहा है। मसलन संपत्तियों (जमीन और भवनों) की गलत पॉलीगॉन मैपिंग को सही किया जा रहा है। नगरीय निकायों में कॉलोनी आइडी जनरेट की जा रही है। इसके बाद कहीं से भी जियो टैगिंग से उस जगह की संपत्ति की वैल्यू पता चल जाएगी। भवन वाले प्लॉट को खाली प्लॉट के रूपमें भी पंजीकृत करवा कर स्टाम्प ड्यूटी की चोरी नहीं हो सकेगी।
जिला पंजीयक कीर्ति सिंह ने बताया कि इससे आम लोगों को भी काफी फायदा होगा। इसके पूरी तरह से लागू होने के बाद इसमें रेंट एग्रीमेंट, कम वर्षों के लिए लीज, कर्ज से संबंधित दस्तावेज, बैंक से संबंधित दस्तावेज और ऐसे दस्तावेज जिनका रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी लोग कराते हैं।
इसमें इक्विलिटी मॉडगेज, प्लॉट एवं संपत्ति और चल संपत्ति पर लोन के लिए दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन कराने पंजीयन कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। जनता को सुविधा देने के लिए सॉफ्टवेयर में नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
वाजपेयी ने बैंकर्स को बताया कि संपदा 2.0 में जो सुविधा दी गई है उसके तहत वे एक तरीके से उप पंजीयक की भूमिका में आ जाएंगे। इसके बाद उन्हें अपने सामयिक बंधक जैसे दस्तावेजों की सूचना देने के लिए जिला पंजीयन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उन्हें स्टाम्प आदि प्राप्त करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर या जिला पंजीयन कार्यालय आना पड़ता था। संपदा 2.0 के बाद वे अपने स्टाम्प खुद तैयार कर लेंगे। हाउसिंग बोर्ड जैसी संस्था को भी आसानी होगी।
Updated on:
08 Jul 2024 03:19 pm
Published on:
08 Jul 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
