
satna allahabad rail khand Security Alert in railway board
सतना। गंगा-कावेरी एक्सप्रेस डकैती कांड ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इसके बाद से महकमा हरकत में आ गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। रेल बोर्ड की ओर से पहले रेल एसपी इलाहाबाद से रिपोर्ट मांगी थी। अब आइजी रेलवे इलाहाबाद बीआर मीणा से रिपोर्ट मांगी है, जिसे उन्होंने भेज दिया।
बताया गया कि वे डकैती कांड के तत्काल बाद मानिकपुर आ गए थे। वे वहां ३ सितंबर से डेरा डाले हुए थे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डकैती कांड के खुलासे के बाद लौट गए हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने अपनी रिपोर्ट रेलवे को दी है।
ये है मामला
उन्होंने ट्रेनों की सुरक्षा, वर्क आउट समेत लापरवाही बरतने वाले जवानों की समीक्षा रिपोर्ट शासन को भेजी है। बताया गया, रिपोर्ट में जैतवारा से बरगढ़ रेलवे स्टेशनों तक दो अतिरिक्त जीआरपी व पुलिस की टीमों से गश्त कराने को कहा है। इसके पीछे तर्क दिया है कि आधा दर्जन स्टेशन दस्यु प्रभावित हैं। साथ ही सतना से नैनी-इलाहाबाद के बीच एक दर्जन रेलवे स्टेशन को संवेदनशील हैं।
डकैतों की सक्रियता की दृष्टि से मुख्य केंद्र
इसमें पनहाई और डभौरा रेलवे स्टेशन डकैतों की सक्रियता की दृष्टि से मुख्य केंद्र है। यहां पांच दशकों से डकैत सक्रिय हैं। संवेदनशील स्टेशनों पर जीआरपी जवानों की तैनाती की बात कही गई है। भविष्य में कोई बड़ी वारदात होने पर सुरक्षा में खामियां पाई जाती हैं तो संबंधित अधिकारी का निलंबन न करते हुए बर्खास्तगी प्रक्रिया अपनाने को कहा है।
जवान फायरिंग करते तो न होती वारदात
एसपी रेलवे ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले मानिकपुर जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी हरी शंकर, स्क्वाड के जवान राज कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, सरफराज व केवलराम को निलंबित किया गया था। रिपोर्ट शासन को भेज जांच भी शुरू कराई गई है। चूक मिलने पर बर्खास्तगी भी हो सकती है। एसपी ने कहा कि जीआरपी जवान फायरिंग कर देते तो इतनी बड़ी वारदात नहीं होती।
लूलू को पकडऩे दो टीमों का स्थाई डेरा
शातिर दीपक पटेल उर्फ लूलू की पकड़ होने तक जीआरपी व आरपीएफ की दो टीमें स्थाई रूप से मानिकपुर में रहेंगी। लूलू पर 50 हजार रुपए इनाम घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लूलू के अलावा रेलवे प्वॉइंटस मैन कुबेर सिंह, शीलू, मुन्ना सिंह को भी जल्द पकडऩे का दावा किया जा रहा है।
Published on:
15 Sept 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
