
Bus Stand
सतना. यात्रियों को आने वाले दिनों में बस से सफर करना महंगा पड़ेगा। यात्री बस किराया निर्धारण कमेटी ने करीब 3 साल बाद बसों के किराए में करीब 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल को भिजवा दिया है। यदि मंत्रिमंडल की मुहर लग गई तो इंदौर, भोपाल व नागपुर जाने वाले यात्रियों को 100-150 रुपए तक ज्यादा किराया चुकाना होगा।
बता दें, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था। सतना बस एसोसिएशन भी बैठकों में इसकी चर्चा करता रहा है। इसको लेकर प्रस्ताव मप्र बस आनर्स एसोसिएशन को भेजा गया। उसने भी उसे आगे बढ़ते हुए जल्द बढाने की मांग रखी। इसे देखते हुए किराया निर्धारण कमेटी ने किराया बढ़ाने निर्णय लिया और प्रस्ताव मंत्री मंडल को भेज दिया है। अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन, एसोसिएशन के पक्ष में निर्णय होता है, तो आम यात्रियों की जेब पर सीधे असर होगा।
पहले 5 किमी. का 7 रुपए
यात्री बस किराया निर्धारण कमेटी ने पहले 5 किमी. पर 7 रुपए की जगह 10 रुपए और फिर प्रति किमी. 92 पैसे की जगह 1.15 रुपए तक बढ़ाने का निर्णय लिया। बस एसोसिएशन की मानें तो कमेटी में शामिल प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, परिवहन आयुक्त डॉ. शीलेंद्र श्रीवास्तव, उपायुक्त अजय गुप्ता सहित कमेटी में बतौर सदस्य शामिल बस ऑपरेटरों की मंजूरी के बाद प्रस्ताव मंत्रिमंडल के पास भिजवा दिया है।
चुनावी साल का मिल सकता है फायदा
बस किराया निर्धारण कमेटी के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल अंतिम निर्णय लेगा। लेकिन, चुनावी साल चल रहा है लिहाजा सरकार जनता को प्रस्तावित बढ़े हुए किराए में राहत दे सकती है। सरकार बस ऑपरेटरों को भी निराश नहीं करेगी। कहा जा रहा है कि कमेटी के पहले 5 किमी पर 7 की 10 रुपए की बढ़ोतरी को यथावत रखते हुए फिर प्रतिकिमी 1.15 रुपए किराया लिए जाने के प्रस्ताव में 15 पैसे घटाकर 1 रुपए किया जा सकता है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राजपत्र में प्रकाश किया जाएगा और उसके नई किराया नीति लागू कर दी जाएगी।
जिस तरह से डीजल व पेट्रोल की दर में वृद्धि हुई है, उस तरह किराया नहीं बढ़ा है। प्रस्ताव भेजा गया है। एसोसिएशन चाहती है कि वृद्धि हो। अगर, नहीं होता है, तो छोटे ऑपरेटर खत्म हो जाएंगे।
कमलेश गौतम, बस आनर्स एसोसिएशन, सतना
Published on:
25 Mar 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
